गोरखपुर: एम्स थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार रात करीब 8 बजे एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने अलाव ताप रहे लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में कार चालक, एक किशोर और एक ऑटो चालक शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गलत दिशा से आई स्कॉर्पियो ने अलाव ताप रहे 6 लोगों को रौंदा
हादसे का मंजर बेहद खौफनाक था; झारखंडी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक रॉन्ग साइड (गलत दिशा) में घुस गई। रामपुर गांव में स्वर्गीय मोहित के घर के सामने कुछ ग्रामीण ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे थे, जिन्हें बेकाबू वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोगों को कुचलने के बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे स्थित एक गुमटी से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में ऑटो चालक, किशोर और कार चालक की गई जान
इस दर्दनाक दुर्घटना में जान गंवाने वालों की पहचान भगवान दास (40), प्रिंस (15) और कार चालक संजय सिंह के रूप में हुई है। ऑटो चालक भगवान दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाम पैराडाइज निवासी कार चालक संजय सिंह ने गुमटी से टकराने के बाद दम तोड़ दिया। 15 वर्षीय प्रिंस को गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। संजय सिंह के पिता रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी बताए जा रहे हैं।
पांच थानों की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी अभिनव त्यागी के नेतृत्व में राजघाट, खोराबार, तिवारीपुर, कोतवाली और कैंट थानों की पुलिस फोर्स तत्काल मौके पर पहुंच गई। हादसे में घायल अमर (25), जितेंद्र (40), हिमांशु (10) और दीपू को एंबुलेंस से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जितेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मामले की विस्तृत कानूनी जांच शुरू कर दी है।