बोले, मैं कार्यकर्ता ओरियंटेड नेता, संगठन-कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि
गोरखपुर: भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित अपने भव्य अभिनंदन समारोह में मिशन 2027 का शंखनाद किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि विकसित भारत का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है, इसलिए हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए 2017 से भी बड़ी जीत 2027 में हासिल करनी होगी।
सभासद से सात बार के सांसद बनने तक का सफर किया साझा
भावुक होते हुए पंकज चौधरी ने अपने राजनीतिक सफर का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 1989 में उन्हें सभासद और 1990 में डिप्टी मेयर बनाया था। कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम का ही नतीजा है कि आज वे सातवीं बार सांसद हैं और प्रदेश अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने खुद को ‘कार्यकर्ता ओरिएंटेड नेता’ बताते हुए कहा कि जनता के साथ समन्वय और संगठन ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है।
मनरेगा से आगे बढ़कर 125 दिन के रोजगार की गारंटी पर जोर
केंद्रीय योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ‘विकसित भारत जी राम जी योजना’ लाई है, जिसमें 100 की जगह 125 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई है। उन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने और कोरोना काल में देश को संभालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की। साथ ही कार्यकर्ताओं को मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर फोकस करने का निर्देश दिया।
सूर्य प्रताप शाही और रवि किशन समेत कई मंत्रियों का लगा जमावड़ा
समारोह की भव्यता का अंदाजा मंच पर मौजूद दिग्गजों से लगाया जा सकता था। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान, सांसद रवि किशन और एके शर्मा समेत कई मंत्री शामिल हुए। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंकज चौधरी का नेतृत्व क्षेत्र के लिए गौरव है। वहीं, संचालन जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी और आभार गोविंद नारायण शुक्ला ने व्यक्त किया।