सिटी सेंटर

गोरखपुर महोत्सव: एयर राइफल और पिस्टल में आज़माएं हाथ, 9 जनवरी से शुरू हो रहा शूटिंग का महाकुंभ

गोरखपुर महोत्सव: एयर राइफल और पिस्टल में आज़माएं हाथ, 9 जनवरी से शुरू हो रहा शूटिंग का महाकुंभ

गोरखपुर: गोरखपुर महोत्सव-2026 के रोमांच को बढ़ाने के लिए इस बार निशानेबाजी के शौकीनों को एक बड़ा मंच मिलने जा रहा है। जनपद में शूटिंग खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भव्य शूटिंग प्रतियोगिता का ऐलान किया गया है। यह आयोजन महोत्सव समिति की देखरेख में और गोरखपुर शूटिंग अकादमी के तकनीकी सहयोग से संपन्न होगा।

10 मीटर एयर राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं में दिखाएंगे दम

प्रतियोगिता का आगाज 9 जनवरी, 2026 को होगा और यह 11 जनवरी तक अनवरत चलेगी। तारामंडल स्थित वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस इवेंट में पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिए विशेष स्पर्धाएं रखी गई हैं। इसमें मुख्य रूप से 10 मीटर एयर राइफल एवं 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में निशानेबाज अपना हुनर दिखा सकेंगे।

6 जनवरी से शुरू होगी एंट्री फॉर्म मिलने की प्रक्रिया

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से शुरू हो रही है। प्रतिभागी अपना प्रवेश पत्र (एंट्री फॉर्म) शहर के निर्धारित केंद्रों से ऑफलाइन प्राप्त कर सकते हैं। आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि प्रतियोगिता तकनीकी मानकों और कड़े सुरक्षा नियमों के तहत आयोजित की जाएगी, जिसके विस्तृत निर्देश अलग से जारी होंगे।

गोलघर और बख्शीपुर समेत इन 5 केंद्रों पर उपलब्ध होंगे फॉर्म

प्रतिभागियों की सुविधा के लिए शहर में कुल पांच केंद्र बनाए गए हैं जहां से फॉर्म लिए जा सकते हैं। इनमें गोलघर स्थित गणेश गन हाउस, राजेश गन हाउस, रॉयल गन हाउस और बख्शीपुर में काजी अमीनुल्लाह एंड सन्स शामिल हैं। इसके अलावा, आयोजन स्थल यानी वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित गोरखपुर शूटिंग अकादमी से भी फॉर्म प्राप्त किए जा सकते हैं।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक