गोरखपुर: ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय में नववर्ष के अवसर पर आधुनिक सुविधाओं से लैस नवीनीकृत गहन चिकित्सा इकाई (आई.सी.यू.) का शुभारंभ किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री उदय बोरवणकर की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मंजू टोप्पो ने फीता काटकर इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य इकाई का विधिवत उद्घाटन किया, जिससे रेल कर्मियों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मंजू टोप्पो से कराया उद्घाटन
रेलवे की सेवा परंपरा का सम्मान करते हुए इस आधुनिक चिकित्सा इकाई का उद्घाटन महाप्रबन्धक की मौजूदगी में मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती मंजू टोप्पो द्वारा संपन्न कराया गया। इस गरिमामयी अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री विनोद कुमार शुक्ल, चिकित्सा निदेशक श्री ए.ए. खान सहित प्रमुख विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। यह पहल अस्पताल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और गंभीर मरीजों को तत्काल उच्च स्तरीय चिकित्सा देने के उद्देश्य से की गई है।
उपकरणों की कार्यप्रणाली का बारीकी से किया अवलोकन
उद्घाटन के पश्चात महाप्रबन्धक ने नवीनीकृत आई.सी.यू. का सघन निरीक्षण किया और वहां स्थापित अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने तकनीकी रूप से सक्षम चिकित्सा तंत्र पर जोर देते हुए कहा कि आपातकालीन स्थिति में ये उपकरण मरीजों की जान बचाने में निर्णायक भूमिका निभाएंगे। महाप्रबन्धक ने उपकरणों के नियमित रखरखाव और उनकी निरंतर क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
लिनेन की स्वच्छता और मरीज के परिचारकों की सुविधा हेतु दिए निर्देश
महाप्रबन्धक ने निरीक्षण के दौरान न केवल चिकित्सा बल्कि प्रबंधन के स्तर पर भी कड़े दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आई.सी.यू. में लिनेन की सफाई और मरीजों के साथ आने वाले परिचारकों (Attendants) के बैठने व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सभी चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों को पूरी सजगता और संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए।