गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के लिए वर्ष 2025 उपलब्धियों का महाकुंभ साबित हुआ है। इस साल रेलवे ने 3 वंदे भारत और 7 अमृत भारत जैसी कुल 10 नई प्रीमियम ट्रेनों का संचालन शुरू कर यात्रियों को बड़ी सौगात दी। साथ ही सुरक्षा के लिए ‘कवच’ प्रणाली और खेलों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का विकास कर एनईआर ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
10 नई प्रीमियम ट्रेनों के साथ गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का पीलीभीत तक हुआ विस्तार
NER ने इस वर्ष 3 वंदे भारत और 7 अमृत भारत ट्रेनों का सफल संचालन शुरू किया। इनमें गोरखपुर-पाटलिपुत्र और बनारस-खजुराहो जैसी प्रमुख वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। विशेष रूप से, यात्रियों की मांग पर गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस का विस्तार अब पीलीभीत (वाया पूरनपुर) तक कर दिया गया है, जिससे तराई क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिली है।
558 किमी रेल खंड पर ‘कवच’ प्रणाली और डोमिनगढ़-कुसम्हीं के बीच बिछी तीसरी लाइन
सुरक्षा के लिहाज से 2025 ऐतिहासिक रहा, जहां लखनऊ-छपरा और सीतापुर-बुढ़वल खंड के 558 किमी हिस्से में स्वदेशी ‘कवच’ (ATP) प्रणाली लगाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हुआ। इसके साथ ही डोमिनगढ़ से कुसम्हीं के बीच तीसरी रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से समयपालन में सुधार हुआ है। साथ ही 120 स्टेशनों को सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से लैस किया गया है।
सैयद मोदी स्टेडियम में इंटरनेशनल लॉन टेनिस कोर्ट और विश्व कुश्ती में जीता गोल्ड
खेलों के क्षेत्र में NER ने विश्व पटल पर अपनी धमक दिखाई है। गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला नया लॉन टेनिस कोर्ट तैयार किया गया है। उपलब्धियों की कड़ी में रेलवे के पहलवान सुजीत ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला क्रॉस कंट्री टीम ने अखिल भारतीय रेलवे चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर विभाग का गौरव बढ़ाया।