गोरखपुर: मोहद्दीपुर स्थित ‘स्मार्ट बाजार‘ में रविवार दोपहर बिलिंग को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि मॉल के कर्मचारियों ने एक ग्राहक को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया और बेरहमी से उसकी पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मॉल के कमरे में बंधक बनाकर 12 कर्मचारियों ने ग्राहक को पीटा
पीड़ित करन सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने बिलिंग रोकने का विरोध किया, तो कैशियर श्याम चौबे और रणवीर सहित 10-12 कर्मचारियों ने उन्हें घसीटकर एक कमरे में बंद कर दिया। वहां लात-घूंसों से उनकी बुरी तरह पिटाई की गई, जबकि उनका परिवार बाहर से बचाने की गुहार लगाता रहा। करन को इस मारपीट में गंभीर चोटें आई हैं।
बिलिंग काउंटर पर टोकरी छोड़ सामान लेने जाने पर भड़का विवाद
झड़प की शुरुआत तब हुई जब करन सिंह काउंटर पर अपनी टोकरी छोड़कर दोबारा सामान लेने चले गए। पीछे खड़े ग्राहकों के हंगामे के कारण कैशियर ने दूसरों का बिल बनाना शुरू कर दिया। वापस लौटने पर अपनी बारी निकलने से नाराज करन और कैशियर के बीच तीखी बहस हुई, जिसने देखते ही देखते मॉल के भीतर बड़े बवाल का रूप ले लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ग्राहक द्वारा कैशियर को थप्पड़ मारने का वीडियो
इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित ग्राहक करन सिंह खुद कैशियर को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। कैंट थाना पुलिस अब मॉल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि विवाद की असल जड़ और साक्ष्यों का पता चल सके। फिलहाल, पुलिस ने नामजद और अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।