यूपी

सीतापुर में प्यार का खौफनाक अंत, जिस पेड़ के नीचे लिए थे सात फेरे, 22 दिन बाद उसी पर टंगी मिली लाश

सीतापुर में प्यार का खौफनाक अंत, जिस पेड़ के नीचे लिए थे सात फेरे, 22 दिन बाद उसी पर टंगी मिली लाश

सीतापुर: हरगांव थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लव मैरिज करने वाले खुशीराम और उसकी पत्नी मोहिनी के शव एक ही फंदे से पेड़ पर लटके मिले। हैरान करने वाली बात यह है कि महज 22 दिन पहले, 6 दिसंबर को इसी पेड़ के नीचे बने मंदिर में दोनों ने शादी रचाई थी।

चचेरे भाई-बहन के रिश्ते को परिवार ने दी थी मंजूरी

मृतक खुशीराम (22) और मोहिनी (20) रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे और पिछले तीन साल से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब वे गुपचुप शादी कर रहे थे, तब मौके पर पहुंचे दोनों परिवारों ने रजामंदी दे दी थी। मृतक की भाभी रीता ने बताया कि शनिवार रात दोनों ने साथ खाना खाया और सोने चले गए, लेकिन रविवार सुबह उनका कमरा खाली मिला।

घर से 1 किमी दूर उसी मंदिर परिसर में मिला शव

परिजनों द्वारा तलाश करने पर घर से करीब एक किलोमीटर दूर उसी महामाई मंदिर के पास उनके शव मिले। यह वही जगह है जहां दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर कसमें खाई थीं। ग्रामीणों ने सबसे पहले दोनों को एक ही नई रस्सी के फंदे पर लटकते देखा। मोहिनी का मायका ससुराल से महज 20 फीट की दूरी पर है, लेकिन दोनों वहां भी नहीं मिले थे।

जमीन छू रहे थे दोनों के पैर, हत्या की आशंका

पुलिस के लिए यह मामला पहेली बन गया है क्योंकि फंदे पर लटके शवों के पैर जमीन को छू रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए हत्या करके शव लटकाने का शक गहरा गया है। सीओ नेहा त्रिपाठी ने बताया कि सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल्स पर जांच जारी है। वहीं, घटना के बाद मोहिनी के मायके से सिर्फ उसकी मां मौके पर पहुंचीं, बाकी सदस्य नदारद रहे।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक