गोरखपुर: प्रयागराज में आयोजित होने वाले भव्य माघ मेला 2026 में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे प्रशासन बढ़नी से झूसी के बीच अनारक्षित विशेष गाड़ी (05121/05122) का संचालन करेगा। यह कदम संगम में आस्था की डुबकी लगाने जाने वाले यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
विज्ञापन
जनवरी और फरवरी के 24 से अधिक प्रमुख मुहूर्तों पर होगा संचालन
यह विशेष गाड़ी बढ़नी से जनवरी महीने में 01 से 31 तारीख के बीच 19 अलग-अलग तिथियों और फरवरी में 05 प्रमुख तिथियों पर चलाई जाएगी। वापसी में झूसी से यह ट्रेन 02 जनवरी से शुरू होकर 17 फरवरी 2026 तक कुल 25 फेरे लगाएगी। यह शेड्यूल विशेष रूप से मुख्य स्नान पर्वों के दौरान यात्रियों के दबाव को कम करने के लिए तैयार किया गया है।
गोरखपुर, वाराणसी और सीवान समेत 30 से ज्यादा स्टेशनों पर ठहराव
05121 स्पेशल ट्रेन बढ़नी से सुबह 10.25 बजे चलकर सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, भटनी और मऊ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी सिटी और बनारस स्टेशन से होते हुए यह ट्रेन अगले दिन तड़के 01.45 बजे झूसी पहुंचेगी। यह विस्तृत रूट उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों के श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज के नजदीक पहुंचाएगा।
16 कोच वाली इस विशेष ट्रेन में जनरल और शयनयान की मिलेगी सुविधा
श्रद्धालुओं की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इस विशेष गाड़ी में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। इसमें 14 कोच सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के होंगे, जबकि 02 कोच एसएलआर (SLR) श्रेणी के रखे गए हैं। पूरी तरह अनारक्षित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को अंतिम समय में टिकट लेकर यात्रा करने में काफी आसानी होगी।


