खेल समाचार

Railway Kabaddi: पूर्वोत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे को चटाई धूल, सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री

Railway Kabaddi: पूर्वोत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे को चटाई धूल, सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री

गोरखपुर: सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में आयोजित 73वीं अखिल भारतीय रेलवे (पुरुष) कबड्डी चैम्पियनशिप के चौथे दिन मेजबान पूर्वोत्तर रेलवे (NER) का दबदबा देखने को मिला। शनिवार को खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्वोत्तर रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 36-18 के विशाल अंतर से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में शानदार प्रवेश किया।

विज्ञापन

एशियाई खेलों के स्टार खिलाड़ी सुनील और प्रवेश ने बिखेरा जलवा

मैच के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के कप्तान सुनील कुमार और खिलाड़ी प्रवेश ने अपनी रेड और डिफेंस से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। गौर करने वाली बात यह है कि ये दोनों खिलाड़ी चीन में हुए एशियाई खेलों में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इनके साथ ही रोहित, आकाश, आशीष और सुरेंद्र के बेहतरीन तालमेल ने जीत सुनिश्चित की।

मध्य रेलवे ने उत्तर रेलवे को 46-34 अंकों से दी करारी मात

दिन के एक अन्य कड़े मुकाबले में मध्य रेलवे ने उत्तर रेलवे के खिलाफ अपना वर्चस्व कायम रखा। हाई-स्कोरिंग मैच में मध्य रेलवे ने उत्तर रेलवे की रक्षापंक्ति को भेदते हुए 46-34 अंकों के साथ जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। प्रतियोगिता में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विभिन्न रेलवे जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

महाप्रबंधक उदय बोरवणकर 28 दिसंबर को करेंगे विजेताओं को पुरस्कृत

इस प्रतिष्ठित कबड्डी चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 दिसंबर को खेला जाएगा। समापन समारोह के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे। फिलहाल स्टेडियम में खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक