गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित ऐतिहासिक रावत पाठशाला परिसर में शुक्रवार को ‘एक नई आशा’ संस्था द्वारा नवनिर्मित ‘मुंशी प्रेमचंद सभागार’ का भव्य लोकार्पण हुआ। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिलापट का अनावरण कर इस आधुनिक सभागार का उद्घाटन किया, जो अब बच्चों की भविष्य की रचनात्मक गतिविधियों का मुख्य केंद्र बनेगा।
विज्ञापन
महान साहित्यकार की कर्मभूमि और स्मृतियों को मिला नया सम्मान
संस्था की मीडिया प्रभारी स्वाती अग्रवाल ने बताया कि यह सभागार उसी विद्यालय में बना है जहां कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने कभी शिक्षा ग्रहण की थी और बाद में बतौर शिक्षक अपनी सेवाएं दी थीं। उनकी इसी ऐतिहासिक विरासत और स्मृतियों को जीवित रखने के उद्देश्य से ‘एक नई आशा’ संस्था ने इस विद्यालय को गोद लेकर यहां भव्य निर्माण कराया है।
गीता पाठ और छात्राओं के स्वागत गीतों से गूंजा ऐतिहासिक परिसर
लोकार्पण समारोह के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गीता प्रेस के शिक्षक के निर्देशन में हुआ श्रीमद्भगवद्गीता का सस्वर पाठ रहा, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और समाजसेवी दुर्गेश बजाज जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सांसद रवि किशन ने दी संस्था सदस्यों को काशी भ्रमण की सौगात
सांसद रवि किशन ने संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने संस्था के समर्पित सदस्यों को अपने निजी खर्च पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए काशी भ्रमण पर ले जाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अनूप बंका ने अतिथियों का स्वागत किया, जिसमें आशीष छापड़िया और निशि अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए।

