कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद अंतर्गत खड्डा थाना क्षेत्र में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक स्थानीय व्यापारी से सोना खरीदने के नाम पर 45 लाख रुपये की बड़ी धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित व्यापारी ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोरखपुर और खड्डा निवासी 12 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
बड़ी फर्म की फर्जी रसीद दिखाकर जालसाजों ने ऐसे रचा ठगी का चक्रव्यूह
पीड़ित ओमप्रकाश के अनुसार, आरोपियों ने इस पूरी वारदात को बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया। व्यापारी का विश्वास जीतने के लिए आरोपियों ने एक प्रतिष्ठित फर्म की फर्जी रसीद (Fake Receipt) का सहारा लिया। इस रसीद के जरिए उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की कि सौदा पूरी तरह वैध है। विश्वास में आकर व्यापारी ने सौदे के लिए 45 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन बदले में उन्हें असली सोने के बजाय नकली सोना थमा दिया गया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
गोरखपुर और खड्डा के 12 आरोपियों पर कूटरचना व जालसाजी का मुकदमा दर्ज
खड्डा पुलिस ने तहरीर के आधार पर कुल 12 नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें गोरखपुर के सचिन दुबे और सतीश चंद्र दुबे उर्फ मल्लू शामिल हैं। वहीं, खड्डा क्षेत्र के प्रशांत मणि त्रिपाठी, सत्यप्रकाश मौर्या, आयुष्मान गुप्ता, अमर, सिद्धांत वर्मा, शशांक सिंह, बाला अग्रवाल, देवेंद्र धर दुबे, अभिषेक गुप्ता और चंदन को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इन सभी पर धोखाधड़ी, कूटरचना (साजिश) और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसी गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


