सिटी सेंटर

पराली जलाने पर कार्रवाई तेज, पिपराइच में सेटेलाइट से पकड़े गए पांच किसान, महराजगंज में 7 गिरफ्तार

पराली जलाने पर कार्रवाई तेज, पिपराइच में सेटेलाइट से पकड़े गए पांच किसान, महराजगंज में 7 गिरफ्तार

गोरखपुर: शासन की सख्त हिदायतों के बावजूद पिपराइच क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। इस पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार शाम सात गांवों में छापेमारी की। सैटेलाइट इमेज (Satellite Image) के आधार पर पहचान करने के बाद, ब्लॉक स्तरीय सचल दस्ता टीम ने पांच किसानों को पराली जलाते हुए मौके पर पकड़ा। टीम ने पकड़े गए सभी पिपराइच किसान के विरुद्ध शुक्रवार को थाने में लिखित सूचना देकर कानूनी कार्रवाई की संस्तुति की है।

सेटेलाइट से पहचान कर सात गांवों में छापेमारी

एडीओ पंचायत अवनिन्द्र तिवारी के नेतृत्व में इस कार्रवाई के लिए एक सक्रिय टीम का गठन किया गया, जिसमें एडीओ कृषि दशरथ भारती, कृषि रक्षा अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, हृदयेश्वर यादव समेत अन्य कर्मचारी शामिल रहे। टीम को मिली सटीक सूचना के आधार पर, अगया गांव में रेशमा देवी और देवेंद्र, दुबौली गांव में हरि प्रसाद, और तालुआबाद के दिलीप और राजेंद्र को रंगे हाथ पराली जलाते पकड़ा गया। इसके अलावा, लेखसरा, महुअवा उर्फ कटैया, तालुआबाद, सिंघली, माड़ापार और मठिया बुजुर्ग समेत सात गांवों में सेटेलाइट से पहचान के माध्यम से पराली जलाने वालों की पहचान भी की गई है।

नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शासन ने पराली जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है और इसका उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पिपराइच थाना प्रभारी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सचल दस्ता टीम की रिपोर्ट मिलते ही संबंधित बीट पुलिस को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य किसानों में भी हड़कंप मच गया है।

महराजगंज में सात किसान गिरफ्तार, 17 पर जुर्माना

पराली जलाने पर, महराजगंज जिले में शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए कुल सात किसानों को गिरफ्तार किया गया और उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 17 किसानों पर जुर्माना भी लगाया गया। प्रशासन किसानों को लगातार जागरूक करने के साथ-साथ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी कर रहा है। घुघली इलाके में मारकंडेय पटेल (परसागिदही) और बबलू सिंह (हरखी) को खेत में पराली जलाते हुए पकड़ा गया।


हमें फॉलो करें

Siddhartha

Siddhartha

About Author

Siddhartha Srivastava का दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान, राष्ट्रीय सहारा जैसे समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल डेस्क तक 18 वर्ष का कार्य अनुभव. गत पांच वर्षों से डिज़िटल पत्रकारिता | संपर्क: 9871159904

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक