गोरखपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) ने गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत गोरखपुर और देवरिया जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा का कहना है कि दोनों जिलों के DIOS भारत निर्वाचन आयोग के नियमों और निर्देशों के विपरीत, मतदाता बनने के इच्छुक वित्तविहीन शिक्षकों से वेतन का विवरण, अनुमोदन और नियुक्ति के दस्तावेज मांग रहे हैं। सपा ने इस मनमानी के कारण बड़ी संख्या में शिक्षकों के मतदाता बनने से वंचित होने और चुनाव प्रभावित होने की आशंका जताई है।
विज्ञापन
डीआईओएस पर मनमानी का आरोप, कार्रवाई की मांग
विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने इस पूरे मामले को लेकर मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से मुलाकात की और अपनी आपत्ति दर्ज कराई। सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों से स्पष्ट मांग की है कि गोरखपुर और देवरिया के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि भारत निर्वाचन आयोग के नियम एवं निर्देशों के अनुरूप मतदाता बनने के इच्छुक वित्तविहीन शिक्षकों के फॉर्म संख्या-19 को स्वीकार किया जाए, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक और पारदर्शी चुनाव संपन्न हो सके।
सर्वदलीय बैठक में भी उठा मामला
सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने बताया कि सोमवार को मंडलायुक्त महोदय के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में भी इस प्रमुख मांग को उठाया गया। सपा ने जोर दिया कि वित्तविहीन शिक्षक किसी भी स्थिति में मतदाता बनने से वंचित नहीं रहने चाहिए। इस सर्वदलीय बैठक में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कमलेश, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, महानगर महासचिव बृजनाथ मौर्य आदि प्रमुख नेता उपस्थित रहे। सपा ने अधिकारियों से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करने और शिक्षकों को मतदाता सूची में शामिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने का आग्रह किया है।


