क्राइम

अल्ट्रासाउंड कराकर लौट रही महिला को ठगों ने बनाया शिकार, जेवर दूना करने के बहाने मंगलसूत्र और बाली लूटी

सहजनवां थाना गोरखपुर

गोरखपुर। सहजनवां कस्बे में शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड कराकर घर लौट रही एक महिला ठगी का शिकार हो गई। दो अज्ञात ठगों ने ‘जेवर दूना करने’ का झांसा देकर महिला के कान की बाली और मंगलसूत्र उतरवा लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सहजनवां थाना क्षेत्र के घुरियापार निवासी गायत्री देवी के साथ हुई, जो जांच कराने के लिए सहजनवां आई थीं।

विज्ञापन

थाने के पीछे ऑटो पकड़ते समय हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, अल्ट्रासाउंड कराने के बाद गायत्री देवी दोपहर में सहजनवां थाने के पीछे स्थित तालाब (पोखरे) के पास ऑटो पकड़ने जा रही थीं। इसी दौरान वहाँ मौजूद दो अज्ञात युवकों ने उनसे बातचीत शुरू कर दी। युवकों ने खुद को निजी अस्पताल का बताते हुए पता पूछा और सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। इसके बाद उन्होंने महिला को जेवर दूना करने (सोना बढ़ाने) का काम करने का लालच दिया।

‘जेवर दूना’ करने के बहाने बनाया शिकार

शुरुआत में महिला ने ठगों की बात मानने से इनकार कर दिया, लेकिन लगातार बहकावे में आने के बाद वह राजी हो गईं। महिला ने अपने कान की बाली और मंगलसूत्र उतार कर ठगों को दे दिया। इसी बीच एक युवक ने गुटखे की तरह कोई पदार्थ महिला पर फूंक दिया, जिसके बाद उनका शरीर सुन्न होने लगा और सिर चकराने लगा। जब तक गायत्री देवी संभल पातीं, दोनों युवक मौके से भाग निकले। कुछ देर बाद होश में आने पर उन्होंने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और किसी तरह अपने घर पहुंचीं।

एसपी नॉर्थ ने कहा- केस दर्ज कर होगी कार्रवाई

परिजनों के साथ बाद में महिला सहजनवां थाने पहुंची और पूरी घटना पुलिस को बताई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर घर जाने को कह दिया और कोई औपचारिक रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज नहीं की। इस संबंध में जब एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला ने तहरीर दी है और मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक