क्राइम

गोरखपुर: डिलीवरी कंपनी के गोदाम में लाखों की चोरी, चोरों ने दीवार पर लिखा ‘किंग’; पुलिस जांच में जुटी

अपराध समाचार

गोरखपुर: शहर के शाहपुर इलाके में एक ऑनलाइन घरेलू सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी के गोदाम में सेंधमारी की बड़ी घटना सामने आई है। बुधवार रात चोरों ने ताला तोड़कर हजारों रुपये के नए सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर, इन्वर्टर बैटरी समेत लगभग 200 पैकेट घरेलू सामान चोरी कर लिया। वारदात के बाद चोरों ने भागने से पहले गोदाम की दीवार पर अंग्रेजी में ‘किंग’ (King) शब्द लिखकर पुलिस को एक तरह से खुली चुनौती दी है। इस घटना को गोरखपुर क्षेत्र में सामने आ रहे विभिन्न आपराधिक मामलों की बढ़ती श्रृंखला के रूप में देखा जा रहा है।

विज्ञापन

चोरी की वारदात और ‘किंग’ का निशान

यह घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमंतनगर कॉलोनी गेट के पास स्थित गोदाम में हुई। बड़हलगंज क्षेत्र के कौशल यादव ने यह गोदाम किराए पर लिया हुआ है, जिनके पास घरेलू उपयोग के सामान की ऑनलाइन बुकिंग और होम डिलीवरी की फ्रेंचाइजी है। चोरों ने बुधवार की रात को गोदाम को निशाना बनाया और ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती और महंगे सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता गुरुवार सुबह करीब 8 बजे तब चला, जब कंपनी के मैनेजर गोदाम पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है।

चोरी हुए सामान का विवरण और पुलिस की कार्रवाई

चोरों ने गोदाम से नए सीसीटीवी कैमरों का एक पूरा सेट, कंप्यूटर, इन्वर्टर बैटरी और लगभग 200 पैकेट घरेलू उपयोग का सामान चुराया है, जिसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस हरकत में आ गई। मौके पर सीओ गोरखनाथ और थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस को जांच के दौरान मौके से लोहे की एक सरिया और कुछ पैकिंग सामग्री भी मिली है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि यह आरोपियों द्वारा उपयोग की गई होगी।

पुलिस टीम अब चोरों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। दीवार पर ‘किंग’ लिखे होने को पुलिस जानबूझकर छोड़ा गया एक निशान मानकर चल रही है, जो चोरों के दुस्साहस को दर्शाता है।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक