गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहाँ एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि गाँव के ही एक युवक ने अपने दोस्त की मदद से छात्रा को बहला-फुसलाकर एक सुनसान बगीचे में ले जाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता की माँ की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
विज्ञापन
बाइक पर बहलाकर बगीचे में ले गया
मिली जानकारी के अनुसार, गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी नौवीं कक्षा में पढ़ती है। बृहस्पतिवार की दोपहर को वह अपने घर के पास ही थी। इसी दौरान गाँव का एक युवक अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल लेकर वहाँ पहुँचा। उसने किसी बहाने से छात्रा को अपनी बातों में फँसाया और बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद वह उसे क्षेत्र के ही एक आम के बगीचे में सुनसान जगह पर ले गया, जहाँ उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
एक आरोपी करता रहा पहरेदारी, पुलिस ने दर्ज किया केस
इस घृणित कार्य के दौरान आरोपी का दोस्त कुछ दूरी पर खड़ा होकर पहरेदारी कर रहा था, ताकि कोई वहाँ आ न सके। जब छात्रा ने शोर मचाना शुरू किया तो उसका साथी डर गया और दोनों वहाँ से भाग निकले। पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुँची और उसने रोते हुए अपनी माँ को पूरी घटना की जानकारी दी।
शुरुआत में परिवार के लोग समाज के डर से पुलिस में शिकायत करने से झिझक रहे थे, लेकिन जब पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए शिकायत करने पर जोर दिया तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दी। गुलरिहा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि पीड़िता की माँ की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।