सिटी सेंटर

महापौर,नगर आयुक्त ने ‘3आर’ वाहनों को दिखाई हरी झंडी, दिवाली सफाई में निकले सामान देने की अपील

गोरखपुर: महापौर और नगर आयुक्त ने तीन 'आर' वाहनों को दिखाई हरी झंडी, दीपावली सफाई में निकले सामान जमा करने की अपील

गोरखपुर: पुराने आरटीओ ऑफिस के पास, नगर निगम गोरखपुर द्वारा निर्मित और नई दिशा सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘3 आर’ (रिड्यूस, रियूज़, रीसायकल) सेंटर से आज महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त श्री गौरव सिंह सोगरवाल ने तीन ‘3 आर’ वाहनों को हरी झंडी दिखाकर महानगर के लिए रवाना किया। इन वाहनों को दीपावली के पर्व पर घरों की साफ-सफाई के दौरान निकलने वाली अनुपयोगी सामग्री को एकत्रित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, ताकि इन वस्तुओं को कचरे में फेंकने के बजाय जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा सके।

विज्ञापन

अनुपयोगी सामग्री दान कर बनें किसी के मददगार

नगर निगम ने महानगर की जनता से अपील की है कि दीपावली की साफ-सफाई के दौरान निकलने वाली अनुपयोगी सामग्री, जैसे पहनने लायक पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, खिलौने, किताबें, पुराने अखबार, कॉपियाँ, पर्स आदि को कचरे में न फेंकें, बल्कि अपने निकटतम ’03 आर’ सेंटरों पर जमा कराएँ। इन सेंटरों पर जमा होने वाली सामग्री को वे लोग ले सकेंगे जिन्हें इनकी आवश्यकता है, जिससे अनुपयोगी वस्तुओं का सदुपयोग हो सकेगा और जरूरतमंदों की मदद होगी। महापौर ने कहा कि आगामी त्योहारों पर अपने घरों की साफ-सफाई में जिन वस्तुओं की आपको आवश्यकता नहीं है, उन्हें इन सेंटरों पर जमा करा कर आप पुण्य कमा सकते हैं।

महापौर,नगर आयुक्त ने '3आर' वाहनों को दिखाई हरी झंडी, दिवाली सफाई में निकले सामान देने की अपील
आरआरआर वाहन को हरी झंडी दिखाते महापौर और नगर आयुक्त। फोटो: रिलीज

इन स्थानों पर हैं ‘3 आर’ सेंटर

नागरिक अपने अनुपयोगी सामान को सिविल लाइन स्थित मुख्य ’03 आर’ सेंटर के अतिरिक्त मुंशी प्रेमचंद पार्क के निकट, हट्ठी माता स्थान, दुर्गावाणी, तथा जेल रोड शाहपुर स्थित सेंटरों पर भी कभी भी जमा करा सकते हैं। इन सेंटरों का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आपकी अनुपयोगी सामग्री जरूरतमंदों तक पहुँचे और पर्यावरण पर कचरे का बोझ कम हो।

जरूरतमंदों और मिशन शक्ति की महिलाओं को सामग्री वितरित

कार्यक्रम के दौरान महापौर और नगर आयुक्त ने ’03 आर’ सेंटरों पर लोगों द्वारा पहले से जमा किए गए कपड़े और अन्य सामग्री का वितरण भी किया। बेचन, लालबाबू, अजय, अरविंद जैसे कई लाभार्थियों के साथ ही ‘मिशन शक्ति’ के तहत महिलाओं को भी सामग्री और साड़ियाँ वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह वितरण दिखाता है कि यह पहल किस प्रकार से समाज के जरूरतमंद तबके को सीधे लाभ पहुँचा रही है।

जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक और बच्चों का नृत्य

’03 आर’ सेंटरों के संबंध में जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए श्री रुदांश चंद्रा और उत्तम मद्वेशिया ने संगीत और गायन के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा, जनता को सफाई के प्रति जागरूक करने के क्रम में छोटे बच्चों- द्विविशा श्रीवास्तव, अद्विका सिंह, शिवांशी श्रीवास्तव, अंश श्रीवास्तव, आरुष पाण्डेय आदि ने “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” जिंगल पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

बच्चों के उत्साह को देखते हुए महापौर और नगर आयुक्त महोदय ने उन्हें पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में सिविल लाइन प्रथम के पार्षद श्री अजय राय, अपर नगर आयुक्त श्री दुर्गेश मिश्र एवं श्री प्रमोद कुमार, सह प्रभारी अधि. एसबीएम श्री दिनेश कुमार बिरौनिया, सफाई निरीक्षक श्री राम विजय पाल, नगर निगम की आईईसी टीम, तथा अन्य भारी संख्या में जनता उपस्थित रही।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक