सिटी सेंटर

धनतेरस पर शहर में ट्रैफिक बदला: गोलघर, रेती जाने से पहले जान लें नया रूट प्लान

गोरखपुर यातायात डायवर्जन, दुर्गा पूजा और दशहरा मेले के लिए दो दिन बदलेगा रूट, आज शाम 5 बजे से लागू

गोरखपुर: धनतेरस के पर्व पर गोरखपुर के बाजारों में उमड़ने वाली भारी भीड़ की तैयारी में, यातायात पुलिस ने एक विशेष एक-दिवसीय ट्रैफिक डायवर्जन योजना की घोषणा की है। यह योजना 18 अक्टूबर को लागू रहेगी। इस कदम का मुख्य उद्देश्य शहर के प्रमुख बाजारों जैसे गोलघर, रेती और घंटाघर में यातायात को सुगम बनाना और जाम की स्थिति को रोकना है। ये प्रतिबंध मुख्य रूप से ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा को लक्षित करते हैं, लेकिन अन्य व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा। आइए, जानते हैं इन बदलावों की पूरी जानकारी ताकि आप इस त्योहारी सीजन में जाम से बच सकें।

विज्ञापन

यह यातायात योजना धनतेरस के दिन होने वाली अभूतपूर्व खरीदारी की भीड़ को प्रबंधित करने के लिए एक रणनीतिक उपाय है। धनतेरस पारंपरिक रूप से खरीदारी का सबसे बड़ा दिन माना जाता है, जिसके कारण गोलघर, रेती और घंटाघर जैसे शहर के प्राथमिक शॉपिंग हब में भारी भीड़ होती है। इन बाजारों में सामान्य दिनों में भी यातायात का दबाव रहता है, जो त्योहार के दौरान कई गुना बढ़ जाता है। इसी प्रत्याशित भीड़ को देखते हुए, ट्रैफिक पुलिस ने इन मुख्य क्षेत्रों में ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है ताकि पैदल चलने वाले खरीदारों को सुविधा हो और यातायात का प्रवाह बना रहे।

इन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध, वैकल्पिक रास्ते अपनाएं

यातायात पुलिस ने प्रतिबंधों को प्रभावी ढंग से लागू करने और नागरिकों को असुविधा से बचाने के लिए एक व्यापक वैकल्पिक मार्ग योजना तैयार की है। सभी नागरिकों के लिए इन परिवर्तनों को समझना महत्वपूर्ण है। डायवर्जन का विवरण इस प्रकार है:

  • काली मंदिर से गणेश चौराहा: इस मार्ग पर जाने वाले ऑटो, ई-रिक्शा, लोडर और अन्य व्यावसायिक वाहन अब कार्मल स्कूल गली से होते हुए पार्क रोड के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।
  • एश्प्रा तिराहा से गणेश चौराहा: इस दिशा में जाने वाले वाहनों को हरिओम नगर तिराहा और आंबेडकर चौराहा के रास्ते भेजा जाएगा।
  • तमकुही तिराहे और शास्त्री चौराहे से कचहरी चौराहा जाने वाले वाहन: इन दोनों मार्गों से आने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और अन्य व्यावसायिक वाहनों को आंबेडकर चौक के रास्ते ही अपने गंतव्य तक जाना होगा।
  • विजय चौक से गणेश चौराहा: इस मार्ग पर आने वाले तीन और चार पहिया वाहन सिंह बिरयानी गली से होते हुए काली मंदिर चौराहा मार्ग का उपयोग करेंगे।
    मुख्य बाजार क्षेत्रों में प्रवेश निषेध
    निम्नलिखित बिंदुओं से बाजार के अंदरूनी हिस्सों में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा:
  • घोष कंपनी चौराहा: यहाँ से रेती या कोतवाली की दिशा में किसी भी ऑटो, ई-रिक्शा या लोडर को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
  • पांडेयहाता चौकी मोड़ तिराहा: इस तिराहे से घंटाघर की ओर जाने वाले सभी तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इन वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नॉर्मल कैंपस मार्ग के किनारे की गई है।
  • लालडिग्गी तिराहा (गीताप्रेस मोड़): यहाँ से रेती की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहनों को लालडिग्गी पार्क के पास या बंधे मार्ग पर पार्क किया जा सकता है।
  • नखास चौराहा: इस चौराहे से रेती की ओर जाने वाले सभी तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

आपातकालीन सेवाओं को छूट

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह नियम कड़े हैं, लेकिन आवश्यक सेवाओं की आवाजाही में कोई बाधा नहीं आएगी। एम्बुलेंस और अन्य सभी आपातकालीन सेवा वाहनों पर यह डायवर्जन लागू नहीं होगा, और उन्हें हर मार्ग पर निर्बाध पहुँच सुनिश्चित की जाएगी।

गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की है ताकि सभी लोग सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से अपनी खरीदारी कर सकें। यह एक दिवसीय अस्थायी उपाय सार्वजनिक हित में किया गया है ताकि त्योहार के दिन शहर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।


हमें फॉलो करें

Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक