ख़बर

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में प्रेम कहानी का खूनी अंत, पुलिस की घेराबंदी में प्रेमी जोड़े ने खुद को गोली मारी

प्रेम कहानी

Last Updated on September 25, 2025 3:28 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ पुलिस की घेराबंदी के दौरान एक प्रेमी जोड़े ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मुजफ्फरनगर से पांच दिन पहले भागे इस प्रेमी जोड़े की तलाश में जुटी पुलिस टीम और परिजन जब डिबाई कोतवाली क्षेत्र के सराय किशनचंद स्थित एक किराए के मकान पर पहुंचे, तो रात के अंधेरे में ही इस प्रेम कहानी का खूनी अंत हो गया। पुलिस ने जब अंदर घुसने की कोशिश की तो अचानक गोलियां चलने की आवाज आई, जिसके बाद अंदर दोनों के लहूलुहान शव मिले। 26 वर्षीय प्रेमी ने पहले अपनी नाबालिग प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर जान दे दी।

बुलंदशहर सुसाइड मामला: 5 दिन से फरार प्रेमी जोड़ा


मूल रूप से हरिद्वार के फकरेड़ा भगवानपुर का रहने वाला प्रिंस (26 वर्ष) पिछले कई वर्षों से मुजफ्फरनगर के छपार गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था। उसके खिलाफ मुजफ्फरनगर के छपार थाने समेत कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह 25 दिन पहले ही लूट के एक मामले में जेल से बाहर आया था। वहीं, 16 वर्षीय जिया 11वीं कक्षा की छात्रा थी और मुजफ्फरनगर की ही रहने वाली थी। दो साल पहले दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई, जो जल्द ही प्रेम-संबंध में बदल गई। चूंकि लड़की गुर्जर समाज से और लड़का जाट समाज से था, इसलिए दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। इसी वजह से दोनों ने घर से भागने की योजना बनाई और 19 सितंबर की रात को फरार हो गए थे।

परिवार की शिकायत और पुलिस की घेराबंदी


जिया के पिता अमित कुमार ने 22 सितंबर को छपार थाने में बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि गांव के धीरसिंह और अरविंद ने प्रिंस उर्फ बिन्नी, राहुल और अक्षय उर्फ बोस को जिया के साथ देखा था। प्रिंस, जिया को लेकर बुलंदशहर के डिबाई में अपने फूफा प्रमोद के घर आया था, जो मधुमक्खी पालन का कारोबार करते हैं। प्रमोद ने विरोध कर जिया को वापस उसके घर भेजने को कहा। प्रिंस ने कुछ समय मांगा तो प्रमोद ने उसे सराय किशनचंद में नरेंद्र कुमार के किराए के मकान में एक कमरा दिला दिया और इस बारे में मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर बुधवार की देर रात करीब 3 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस बुलंदशहर पहुंची।

गोली चलने से पहले पुलिस ने की थी अपील


डिबाई पुलिस के साथ मिलकर लगभग 15 पुलिसकर्मियों की टीम प्रिंस के फूफा प्रमोद और ग्राम प्रधान विनोद कुमार के साथ सराय किशनचंद में नरेंद्र के मकान पर पहुंची। पुलिस ने पूरे मकान को घेर लिया और अनाउंसमेंट करके दोनों को बाहर आने को कहा, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। प्रिंस के फूफा प्रमोद ने भी स्पीकर पर आवाज लगाई: “मैं हूं प्रमोद, तुम्हारा फूफा। मेरे साथ पुलिस है। डरने की कोई बात नहीं, बाहर आ जाओ।” इसके बावजूद भी दरवाजा नहीं खुला। रात करीब 3:30 बजे जब पुलिस ने मकान में घुसने की कोशिश की, तो पड़ोसी लायक सिंह की छत से गोली चलने की आवाज आई।

एसएसपी का बयान: युवक ने पहले प्रेमिका को मारी गोली


घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर खून ही खून फैला था और दोनों के लहूलुहान शव जमीन पर पड़े थे। दोनों की कनपटी पर गोली लगी थी। घटनास्थल से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक खोखा तमंचे की चेंबर में फंसा मिला। एसएसपी ने बताया कि अंदेशा है कि पुलिस से बचने के लिए दोनों पहले पड़ोसी की छत पर चले गए थे। जब भागने का कोई रास्ता नहीं मिला तो युवक ने पहले अपनी नाबालिग प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद की कनपटी पर फायर कर लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

बुलंदशहर में प्रेमी जोड़े की आत्महत्या

तथ्यजानकारी
घटनास्थलसराय किशनचंद, डिबाई कोतवाली, बुलंदशहर
प्रेमी का नाम/उम्रप्रिंस उर्फ बिन्नी (26), हरिद्वार निवासी
प्रेमिका का नाम/उम्रजिया (16), मुजफ्फरनगर निवासी
फरार रहने की अवधि5 दिन (19 सितंबर से)
अफेयर की अवधि2 साल (इंस्टाग्राम के जरिए)
पुलिस टीममुजफ्फरनगर और डिबाई पुलिस के लगभग 15 कर्मी
गोली लगने का स्थानकनपटी
युवक का आपराधिक रिकॉर्ड25 दिन पहले लूट के मामले में जेल से बाहर आया था। मुजफ्फरनगर के कई थानों में मुकदमे दर्ज।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Siddhartha Srivastava

Siddhartha Srivastava

About Author

Siddhartha Srivastava का आज, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण जैसे हिंदी अखबारों में 18 साल तक सांस्थानिक पत्रकारिता का अनुभव है. वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकारिता. email:- siddhartha@gogorakhpur.com | 9871159904.

पिछले दिनों की पोस्ट...

ख़बर

जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यनगर कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे पहले स्कूल की
ख़बर

नोएडा की तर्ज पर बसाया गया था गीडा

गोरखपुर शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में गीडा की स्थापना, नोएडा की तर्ज पर की गई थी. इसके सूत्रधार थे तत्कालीन
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…