Last Updated on September 24, 2025 5:32 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
देवरिया के रुद्रपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज के पोस्टर पर बवाल! पुलिस की कार्रवाई पर भड़के हिंदू संगठन, भाजपा नेता ने लगाया पक्षपात का आरोप। क्या है पूरा मामला?
देवरिया: उपनगर में सोमवार की रात छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ा एक बैनर लगाए जाने के बाद मंगलवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर हटा दिया, जिससे स्थानीय लोग और हिंदूवादी संगठन नाराज हो गए। नाराज लोगों ने दोबारा बैनर लगा दिया और फिर धरने पर बैठ गए। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद धरना समाप्त हुआ, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा नेता छट्ठेलाल निगम ने पुलिस-प्रशासन पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस द्वारा बैनर हटाए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश
सोमवार की रात रुद्रपुर के चौक-चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज से संबंधित एक बैनर लगाया गया था। मंगलवार की सुबह इस बैनर को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके विरोध स्वरूप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैनर को हटा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग भड़क उठे और उन्होंने फिर से उसी स्थान पर बैनर लगा दिया। इसके बाद हिंदूवादी संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ता चौक पर धरने पर बैठ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया।
पुलिस-प्रशासन पर पक्षपात का आरोप
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और भाजपा नेता छट्ठेलाल निगम ने पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर सख्त आपत्ति जताई है और पक्षपात का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि “मोहर्रम के दौरान ‘इस्लाम जिंदाबाद’ लिखे पोस्टर लगे थे, तब पुलिस-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन अब छत्रपति शिवाजी महाराज का पोस्टर लगाने पर आपत्ति की जा रही है।” छट्ठेलाल निगम ने यह भी घोषणा की कि अब रुद्रपुर के सभी दुर्गा पंडालों में छत्रपति शिवाजी महाराज के पोस्टर लगाए जाएंगे।
बलिया के भाजपा नेता की राजस्थान में निर्मम हत्या, IRS भाई की शिकायत पर पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
शिवाजी महाराज के पोस्टर पर भाजपा नेता का बयान
भाजपा नेता छट्ठेलाल निगम ने बताया कि उन्होंने चौक पर ‘शिवाजी महाराज मुगलों के बाप हैं’ वाला पोस्टर लगाया था। इसकी सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और पोस्टर हटवाने लगे, जिस पर उन्होंने मोहर्रम के दौरान लगे ‘इस्लाम जिंदाबाद’ बैनर का उदाहरण देते हुए आपत्ति जताई। इस पर पुलिस प्रशासन ने स्वयंसेवकों को थाने आकर बात करने को कहा। निगम ने आरोप लगाया कि जब वे लोग भारी संख्या में थाने पहुंच रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि इंस्पेक्टर द्वारा दूसरे रास्ते से जाकर पोस्टर को उतारा जा रहा है और उसे फाड़ा जा रहा है। इस पर वे सभी चौक पहुंचे और पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा की।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता छट्ठेलाल निगम ने पुलिस प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए सभी दोषी पुलिसकर्मियों के तबादले की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि वे पुलिसकर्मी रुद्रपुर के अंदर नज़र आ गए, तो उनकी खैर नहीं होगी। उन्हें एसडीएम की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल, तमाम हिन्दू संगठन के लोग इस मामले को लेकर आक्रोशित हैं।