सियासत

समाजवादी पार्टी नेता आजम खां की रिहाई पर अखिलेश यादव का बयान, भाजपा पर साधा निशाना

राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करा रही भाजपा : अखिलेश

Last Updated on September 23, 2025 4:25 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

आजम खां की जेल से रिहाई के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हर झूठ की एक मियाद होती है। आजम खां की रिहाई पर उनके बयान और भाजपा पर लगाए गए आरोपों की पूरी....

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के जेल से रिहा होने के बाद, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक बयान जारी कर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि “हर झूठ की एक मियाद होती है” और भाजपा को सामाजिक सौहार्द के प्रतीक लोग कभी अच्छे नहीं लगते।

माननीय आजम खां की रिहाई से इंसाफ़ में विश्वास

अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा कि आजम खां की रिहाई उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए राहत और खुशी की बात है, जो न्याय में विश्वास रखते हैं। उन्होंने न्याय व्यवस्था के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए अदालत का दिल से शुक्रिया अदा किया।

फर्जी मुकदमों और साजिशों पर सवाल

सपा अध्यक्ष ने आजम खां पर दर्ज हुए फर्जी मुकदमों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आज फर्जी मुकदमे करने वालों को भी यह सबक मिल गया है कि हर झूठ और हर साजिश की एक मियाद होती है। उन्होंने कहा कि जो लोग सामाजिक सौहार्द के प्रतीक होते हैं, भाजपा को वे कभी अच्छे नहीं लगते। यह बयान आजम खां के खिलाफ दर्ज हुए मामलों को लेकर सरकार पर एक सीधा आरोप है।

सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ेंगे आजम खां

अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि आजम खां एक बार फिर से हर उपेक्षित, पीड़ित, दुखी और अपमानित व्यक्ति के साथ खड़े होकर भाजपा और उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे जनता के दमन के खिलाफ आवाज उठाएंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आजम खां हमेशा की तरह देश और प्रदेश की भावनात्मक एकता के प्रतीक बनकर समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के साथ सामाजिक न्याय के संघर्ष की राह पर आगे बढ़ते रहेंगे। बयान का अंत “इंसाफ जिंदाबाद!” के नारे के साथ किया गया है।


हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

राहुल गांधी का बीजेपी पर 'हाइड्रोजन बम' वाला हमला, रायबरेली में बोले- 'वोट चोरी' के और सबूत देंगे
सियासत

राहुल गांधी का बीजेपी पर ‘हाइड्रोजन बम’ वाला हमला, रायबरेली में बोले- ‘वोट चोरी’ के और सबूत देंगे

रायबरेली दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए "वोट चोरी" के और सबूत देने का
सियासत
सियासत

यूपी में आज़म को ‘आजमाने’ की सियासत तेज, भाजपा-बसपा से ‘डील’ का सच आखिर है क्या?

आजम खान की जेल से रिहाई के बाद उनके बसपा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। क्या आजम
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…