Last Updated on September 23, 2025 5:08 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
अलीगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। अकराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का टायर फटने से यह हादसा हुआ। जानें हादसे की पूरी खबर।
अलीगढ़: अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में गोपी पुल के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रही एक कार का टायर फट गया। बेकाबू होकर कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ से आ रहे एक कैंटर से टकरा गई। टक्कर के बाद हुए धमाके से दोनों वाहनों में आग लग गई, जिसमें कार में सवार 4 और कैंटर का चालक जिंदा जल गए।
दर्दनाक हादसा: कार और कैंटर की भिड़ंत
हादसे का विवरण यह भीषण हादसा मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। एटा की ओर से अलीगढ़ की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार कार का टायर अचानक फट गया। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए अलीगढ़ से एटा की ओर जा रहे एक कैंटर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई खौफनाक दास्तान
प्रत्यक्षदर्शी सत्यभान ने बताया कि उन्होंने बेकाबू कार को कैंटर से टकराते देखा। वे तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और कार में से एक व्यक्ति को बाहर खींच लिया। लेकिन जब तक वे बाकी लोगों को बचाने की कोशिश करते, तब तक धमाके के साथ दोनों गाड़ियों में आग लग गई। उन्होंने अपनी आंखों के सामने लोगों को जिंदा जलते देखा। यह दृश्य इतना भयावह था कि हाईवे से गुजर रहे राहगीर भी रुक गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Read ……आजम खान की सीतापुर जेल से रिहाई, दो साल बाद आएंगे बाहर
दमकल की टीम ने बुझाई आग, बचे सिर्फ कंकाल
राहगीरों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20-25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद पुलिस ने देखा कि चारों शव पूरी तरह जलकर कंकाल बन चुके थे। पुलिस ने सभी शवों को बॉडी बैग में डालकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।
पहचान नहीं हो पाई
हादसे में जान गंवाने वालों में कैंटर चालक, कार सवार एक महिला, एक बच्चा और एक पुरुष शामिल हैं। हादसे की वजह से कार की नंबर प्लेट भी जल गई है, जिससे कार मालिक का पता नहीं चल पाया है। पुलिस कार के चेसिस नंबर से मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद परिजनों को सूचित किया जाएगा।
हाईवे पर लगा लंबा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलाकर जले हुए वाहनों को हाईवे से हटवाया और यातायात को फिर से सुचारू किया।