ख़बर

लखनऊ में रफ्तार का कहर: बेकाबू थार ने ई-ऑटो को रौंदा, 2 युवकों की दर्दनाक मौत, 6 घायल

सड़क हादसा

Last Updated on September 21, 2025 2:59 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

लखनऊ में शनिवार को एक तेज रफ्तार थार ने ई-ऑटो को भीषण टक्कर मार दी, जिससे 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। जानें इस दर्दनाक हादसे का पूरा सच, जिसमें रफ्तार के कहर ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं।

लखनऊ: लखनऊ में शनिवार शाम रफ्तार का कहर देखने को मिला। कैंट इलाके में कमांड हॉस्पिटल के पास एक तेज रफ्तार थार ने ई-ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-ऑटो में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस भीषण हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें थार की रफ्तार 100 किमी/घंटा से ज्यादा दिख रही है। टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-ऑटो में बैठे लोग 10-10 फीट दूर जा गिरे। हादसे के बाद थार का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतकों की पहचान मोहित (23) और उमेश साहू (26) के रूप में हुई है।

हादसे की भयावहता और घायलों का इलाज

हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार की टक्कर इतनी तेज थी कि ई-ऑटो में बैठे 8 लोग हवा में उछलकर सड़क पर 10-10 फीट दूर जा गिरे। इनमें से दो युवक तो बिल्कुल बेसुध हो गए, जबकि बाकी लोग दर्द से तड़प रहे थे। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस और 3 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को KGMU ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोहित और उमेश को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में भूपेंद्र, अंश, प्रमोद, अनुज, और सुमित यादव शामिल हैं।

मृतकों के परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक मोहित निगोहां के उतरावां का रहने वाला था। उसकी शादी इसी साल 28 फरवरी को हुई थी और उसकी पत्नी 3 महीने की गर्भवती है। परिवार ने अभी तक मोहित की मौत की खबर उसकी पत्नी को नहीं दी है। वहीं, दूसरा मृतक उमेश साहू ई-ऑटो चलाता था। उसकी शादी 2022 में हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं – 2 साल का बेटा स्वास्तिक और 6 महीने की बेटी। उमेश के साले करण साहू ने बताया कि उमेश खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था जब यह हादसा हुआ। दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी

एसओ कैंट गुरमीत कौर ने बताया कि हादसे के बाद फरार हुए थार चालक अक्षय प्रताप को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी पीजीआई इलाके का रहने वाला है। थार गाड़ी को भी जब्त कर थाने में रखवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराया है ताकि यह पता चल सके कि वह नशे में था या नहीं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने में लगी है।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

ख़बर

जीनियस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यनगर कॉलोनी स्थित जीनियस पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इससे पहले स्कूल की
ख़बर

नोएडा की तर्ज पर बसाया गया था गीडा

गोरखपुर शहर के दक्षिण-पश्चिम इलाके में गीडा की स्थापना, नोएडा की तर्ज पर की गई थी. इसके सूत्रधार थे तत्कालीन
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…