मेरठ में जान मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले उसने तीन वीडियो बनाकर अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर संपत्ति हड़पने और झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया। जानें, बेटियों के भविष्य को लेकर उसने वीडियो में क्या कहा और पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की।
मेरठ: लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में जान मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पहले उसने तीन वीडियो बनाए, जिनमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। जान मोहम्मद ने वीडियो में कहा कि ससुराल वाले उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसे झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे। उसने अपनी चार बेटियों के भविष्य की चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उसका मकान केवल उसकी बेटियों के नाम होना चाहिए। पुलिस ने इन वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में लगाए गए आरोप
जान मोहम्मद ने अपनी मौत से पहले तीन वीडियो शूट किए, जिनकी कुल अवधि लगभग 12 मिनट है। पहले वीडियो में, 40 वर्षीय जान मोहम्मद ने कहा कि 20 साल के वैवाहिक जीवन में उसकी और उसकी पत्नी के बीच कभी कोई लड़ाई नहीं हुई, लेकिन अब उसकी पत्नी बदल गई है। उसने अपने साले पर मकान अपने नाम करवाने का दबाव बनाने और मना करने पर धारा 307 के तहत उम्रकैद की सजा दिलाने की धमकी देने का आरोप लगाया। उसने कहा कि वह ढाई महीने से अपनी पत्नी का इलाज करा रहा था और उसके पास इसके सारे सबूत हैं।
“अब जीने का मन नहीं करता”: दूसरे वीडियो में छलका दर्द
दूसरे वीडियो में जान मोहम्मद ने कहा कि वह बेगुनाह है और उसके ससुराल वाले जबरन मकान अपने नाम कराना चाहते हैं। उसने कहा कि यदि वह ऐसा करेगा तो उसकी चार बेटियों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। उसने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए उसने अपना मकान गिरवी रख दिया था और उसका टैंपो भी बिक गया। वीडियो में वह यह भी कहते हुए सुनाई दिया कि “अब जीने का मन नहीं करता, मैं ये दुनिया छोड़कर जा रहा हूं।” उसने कहा कि उसके बाद उसकी संपत्ति उसकी बेटियों के नाम होनी चाहिए। जान मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उसके ससुराल वालों ने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
आखिरी वीडियो में पत्नी से की मार्मिक अपील
अपने तीसरे और आखिरी वीडियो में जान मोहम्मद ने अपनी पत्नी शहनाज से मार्मिक अपील करते हुए कहा, “शहनाज, तूने सब खत्म कर दिया।” उसने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की शादी में ससुराल वालों ने कोई मदद नहीं की और उन्होंने ही उसकी पत्नी को भड़काया था। उसने बताया कि एक बार जब उसकी पत्नी ने तेजाब पी थी, तो ससुराल वालों ने अस्पताल में बयान दिलवाया था कि उसने पति से तंग आकर ऐसा किया। जान मोहम्मद ने कहा कि उसके मकान पर उसकी पत्नी का भी हक नहीं होना चाहिए, क्योंकि “जिसने अपने आदमी को नहीं समझा, वह बच्चों को क्या समझेगी?” उसने प्रशासन से इस पूरे मामले की तहकीकात करने की अपील की।
जान मोहम्मद की पारिवारिक स्थिति
जान मोहम्मद आगरा के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन के निवासी थे। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और होटल में खाना बनाने का काम करते थे। 20 साल पहले उनकी शादी मुरादनगर की रहने वाली शहनाज से हुई थी। उनकी पांच बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। जान मोहम्मद के भाई मानु ने बताया कि करीब तीन महीने पहले उनकी भाभी शहनाज ने तेजाब पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह अपनी तीन बेटियों को लेकर मायके मुरादनगर चली गई थीं। मानु ने बताया कि इसके बाद से ही ससुराल वाले उनके भाई को धमकी दे रहे थे और उन्होंने झूठा मामला भी दर्ज करवा दिया था, जिससे डरकर जान मोहम्मद ने यह कदम उठाया।