अपडेट

शर्मनाक: बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, हैवान वार्ड ब्वॉय ने की ये ‘घिनौनी’ हरकत

हैवानियत
गोरखपुर के एक अस्पताल में इलाज करा रही बीमार छात्रा का वार्ड ब्वॉय ने न्यूड वीडियो बना लिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना ने अस्पतालों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जानिए पूरा मामला.

गोरखपुर: गोरखपुर के नांगलिया हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती एक 22 वर्षीय छात्रा के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. अस्पताल के एक वार्ड ब्वॉय ने इलाज के दौरान छात्रा का न्यूड वीडियो बना लिया, जबकि वह दर्द से तड़प रही थी. परिजनों की शिकायत पर राजघाट पुलिस ने आरोपी वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है और उसके मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद किया है. इस घटना के बाद से अस्पताल की सुरक्षा और इलाज के दौरान मरीजों की प्राइवेसी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

अचानक बीमार हुई थी छात्रा, एमआरआई होना था

बीएससी की 22 वर्षीय छात्रा गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली है. 30 अगस्त की रात करीब 9 बजे वह घर की बालकनी में टहल रही थी. अचानक उसे चक्कर आया और वह बेहोश होकर नीचे गिर गई. इस घटना में उसके कमर के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर दिया था. परिजनों ने तुरंत उसे राजघाट क्षेत्र के नांगलिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया. डॉक्टर्स ने जांच के बाद एमआरआई कराने की सलाह दी, ताकि पता चल सके कि शरीर का यह हिस्सा काम क्यों नहीं कर रहा. एमआरआई के लिए उसे 31 अगस्त की रात अस्पताल में ही रुकना पड़ा.

भोर में हुई वारदात, परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ा

31 अगस्त की भोर में करीब 3 बजकर 10 मिनट पर वार्ड ब्वॉय प्रभाकर छात्रा के वार्ड में घुस आया. छात्रा के भाई के अनुसार, प्रभाकर ने छात्रा के कमर के नीचे के कपड़े हटाए और अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा. इस दौरान उसने बैड टच भी किया. दर्द से कराह रही छात्रा ने भी वार्ड ब्वॉय की इस हरकत का विरोध किया. तभी पास में मौजूद छात्रा के छोटे भाई और मौसी ने उसे देख लिया. दोनों ने शोर मचाते हुए वार्ड ब्वॉय को पकड़ लिया. शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और अस्पताल के लोग भी जुट गए. परिजनों ने आरोपी का मोबाइल छीन लिया और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से बरामद किया वीडियो

सूचना पाकर राजघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया. पुलिस ने वार्ड ब्वॉय के मोबाइल को चेक करने की बात कही, लेकिन आरोपी ने पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया. पुलिस की सख्ती के बाद उसने पासवर्ड बताया. मोबाइल गैलरी में पुलिस को छात्रा का एक आपत्तिजनक वीडियो मिला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रभाकर को हिरासत में ले लिया. छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने वार्ड ब्वॉय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

आरोपी वार्ड ब्वॉय की पहचान और पृष्ठभूमि

गिरफ्तार वार्ड ब्वॉय की पहचान प्रभाकर के रूप में हुई है, जो पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, प्रभाकर पिछले तीन साल से नांगलिया हॉस्पिटल में काम कर रहा था. घटना वाली रात उसकी मां भी उसी अस्पताल में भर्ती थीं, जिन्हें अगले दिन डिस्चार्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

छात्रा को लखनऊ किया गया रेफर

एमआरआई जांच के बाद आई रिपोर्ट को देखकर डॉक्टर्स ने छात्रा को लखनऊ रेफर कर दिया. छात्रा के बड़े भाई और पिता उसे लेकर लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती करा चुके हैं, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी है. पीड़ित परिवार ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

अस्पताल प्रबंधन ने कहा- जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

नांगलिया हॉस्पिटल के संचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल ने इस घटना पर दुख जताते कहा कि उनके अस्पताल में पहले कभी ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर वार्ड ब्वॉय ने कुछ गलत किया है तो जांच के बाद उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीओ ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उन्होंने अस्पताल जाकर भी जांच पड़ताल की है और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक