We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

साइबर अपराध

रिटायर्ड अधिकारी 25 लाख की ऑनलाइन ठगी का शिकार, ‘ट्रेडिंग’ के नाम पर हुआ साइबर फ्रॉड

cyber crime
चिलुआताल इलाके में एक रिटायर्ड अधिकारी 25 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं। उन्हें एक फेक ट्रेडिंग वेबसाइट पर निवेश का लालच दिया गया, जिसमें उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई गंवा दी। जानिए कैसे हुआ यह पूरा फ्रॉड और साइबर एक्सपर्ट की सलाह।

गोरखपुर: चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त अधिकारी के साथ 25 लाख रुपये की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मिलेनियम सिटी कॉलोनी में रहने वाले 61 वर्षीय सेवानिवृत्त अधीशासी अभियंता योगेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने इस संबंध में साइबर अपराध थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच साइबर अपराध थाने के निरीक्षक सुभाष चंद्र को सौंपी गई है।

कैसे हुआ फ्रॉड?

योगेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई को फेसबुक पर एक वीडियो विज्ञापन देखा, जिसमें वित्त मंत्री और RBI गवर्नर जैसी हस्तियाँ CapPlace.com नामक एक डॉलर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार कर रही थीं। उन्होंने उस विज्ञापन के लिंक पर क्लिक किया और वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया। रजिस्ट्रेशन करते ही उन्हें विदेशी नंबरों से कॉल आने लगीं।

बड़े मुनाफे का लालच

कॉल करने वाले ने खुद को वेबसाइट का कर्मचारी बताया और निवेश के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में, योगेंद्र ने 18,700 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्हें लगातार बड़ी रकम निवेश करने के लिए कहा गया। बड़े लाभ के लालच में उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर कुल मिलाकर 24 लाख रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर दी। शुरू में डैशबोर्ड पर लाभ दिखाई दिया, लेकिन बाद में नुकसान होने लगा। जब उन्होंने और पैसे देने से मना किया, तो जालसाजों ने पैसे डूबने की धमकी दी।

परिवार ने खुलासा किया

इतनी बड़ी रकम गंवाने के बाद योगेंद्र मानसिक तनाव में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिवार के पूछने पर उन्होंने पूरी घटना बताई। बाद में पता चला कि CapPlace.com एक फर्जी वेबसाइट है, जिसके झांसे में आकर कई लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं।

इन दिनों ट्रेडिंग स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अनजान लिंक्स और लुभावने विज्ञापनों से सावधान रहना चाहिए।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Cyber crime
गो समाज साइबर अपराध

फेसबुक पर ‘कोटक इन्वेस्टमेन्ट क्लब’ के फेर में पड़कर 27 लाख रुपये गंवाए

Gorakhpur: एयरफोर्स में कार्यरत एक कर्मचारी की पत्नी से 27.45 लाख रुपये की जालसाजी हो गई. वह सोशल मीडिया के
Cyber crime
समाज साइबर अपराध

साइबर ठगों ने पान मसाला फर्म के मैनेजर से उड़ाए 2.7 करोड़ रुपए

Gorakhpur: शुद्ध प्लस पान मसाला फर्म के मालिक अमर तुलस्यान के नाम पर साइबर ठगों ने 2.7 करोड़ रुपये की
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…