सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शानदार चल रही है।
मुंबई: रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शानदार चल रही है। रिलीज से 24 घंटे के भीतर ही फिल्म के 10,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं।
फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक उत्तर भारतीय लड़के का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जाह्नवी कपूर एक दक्षिण भारतीय लड़की के रूप में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी इन्हीं दो अलग-अलग संस्कृतियों के बीच पनपे रोमांस पर आधारित है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाती है।
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर सकती है। उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन 10 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। इस हफ्ते सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, जिसका फायदा ‘परम सुंदरी’ को मिल सकता है।
इस साल रिलीज हुई कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में से सिर्फ कुछ ही सफल रही हैं। ऐसे में ‘परम सुंदरी’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म का मजेदार प्लॉट और सिद्धार्थ-जाह्नवी की नई जोड़ी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो सकती है। फिलहाल, एडवांस बुकिंग की रफ्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार है।


