We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

महराजगंज

महराजगंज: टुल्लू पंप बना काल, पिता को बचाने गया बेटा, दोनों की करंट लगने से दर्दनाक मौत

महराजगंज: टुल्लू पंप बना काल, पिता को बचाने गया बेटा, दोनों की करंट लगने से दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। टुल्लू पंप में उतरे करंट से पिता-पुत्र की मौत हो गई। जानें कैसे एक छोटे से प्रयास ने एक ही परिवार के दो सदस्यों की जान ले ली।

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ग्राम पंचायत सुकरहर में टुल्लू पंप में करंट उतरने से एक पिता और उनके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब पिता श्रीकांत यादव अपने घर के पास लगे हैंडपंप पर नहाने गए थे। उन्हें बचाने के चक्कर में उनके छोटे बेटे संतोष ने भी अपनी जान गंवा दी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

टुल्लू पंप में उतरा करंट, पिता हुए बेहोश

शुक्रवार को सुकरहर गांव के रहने वाले श्रीकांत यादव अपने घर से थोड़ी दूर स्थित एक हैंडपंप पर नहाने के लिए गए थे। इस हैंडपंप से एक टुल्लू पंप भी जुड़ा हुआ था। किसी तरह से टुल्लू पंप में करंट उतर आया था, जिसकी चपेट में श्रीकांत यादव आ गए। करंट लगते ही वह बुरी तरह से छटपटाने लगे और बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। उनकी हालत देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे।



पिता को बचाने गए बेटे की भी गई जान

श्रीकांत यादव को करंट लगने पर तड़पते देख उनका छोटा बेटा संतोष उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। लेकिन वह भी अनजाने में उसी करंट की चपेट में आ गया। पिता और पुत्र दोनों ही मौके पर अचेत होकर गिर पड़े। यह देख परिजनों और आस-पास के लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दिया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

इस हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि टुल्लू पंप में करंट कैसे उतरा और क्या इसमें किसी तरह की लापरवाही थी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

महराजगंज

तलहा खान की रांची कोर्ट में पेशी आज, फरेंदा में रहने वाले ससुरालीजनों की फैसले पर नज़र

GO GORAKHPUR: पाकिस्तानी कनेक्शन में संदिग्ध तलहा खान की 21 सितंबर को रांची कोर्ट में पेशी है. वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी
महराजगंज

दो जिलों की पुलिस, दो घंटे तक चली नाकाबंदी, पांच खनन माफिया दबोचे गए

GO GORAKHPUR: महराजगंज जिले की पुलिस ने शनिवार को कुशीनगर जिले के छोटी गंडक नदी के महार बिंदवलिया घाट पर छापा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…