उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। टुल्लू पंप में उतरे करंट से पिता-पुत्र की मौत हो गई। जानें कैसे एक छोटे से प्रयास ने एक ही परिवार के दो सदस्यों की जान ले ली।
महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। ग्राम पंचायत सुकरहर में टुल्लू पंप में करंट उतरने से एक पिता और उनके बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब पिता श्रीकांत यादव अपने घर के पास लगे हैंडपंप पर नहाने गए थे। उन्हें बचाने के चक्कर में उनके छोटे बेटे संतोष ने भी अपनी जान गंवा दी। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
टुल्लू पंप में उतरा करंट, पिता हुए बेहोश
शुक्रवार को सुकरहर गांव के रहने वाले श्रीकांत यादव अपने घर से थोड़ी दूर स्थित एक हैंडपंप पर नहाने के लिए गए थे। इस हैंडपंप से एक टुल्लू पंप भी जुड़ा हुआ था। किसी तरह से टुल्लू पंप में करंट उतर आया था, जिसकी चपेट में श्रीकांत यादव आ गए। करंट लगते ही वह बुरी तरह से छटपटाने लगे और बेहोश होकर वहीं गिर पड़े। उनकी हालत देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे।
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ पर संवाद, छात्रों ने दिए रचनात्मक सुझाव
- पूर्वी यूपी को मिली बड़ी सौगात, एम्स गोरखपुर में न्यूरोसर्जरी और सीटीवीएस समेत 13 नए विशेषज्ञ
- फातिमा अस्पताल ने मनाया मेडिकल रिकॉर्ड दिवस, जानें क्यों है यह मरीजों के लिए इतना महत्वपूर्ण
- फर्जीवाड़े का ‘डिसेंट’ खेल: गोरखपुर में फर्जी कागजातों से हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को लगाया 1.20 करोड़ का चूना
- रेलवे ने दिवाली-छठ पर बड़ोदरा-गोरखपुर के बीच चलाई ये खास ट्रेन, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
पिता को बचाने गए बेटे की भी गई जान
श्रीकांत यादव को करंट लगने पर तड़पते देख उनका छोटा बेटा संतोष उन्हें बचाने के लिए दौड़ा। लेकिन वह भी अनजाने में उसी करंट की चपेट में आ गया। पिता और पुत्र दोनों ही मौके पर अचेत होकर गिर पड़े। यह देख परिजनों और आस-पास के लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पहुंचाया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे ने पूरे परिवार को गहरा सदमा दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
इस हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि टुल्लू पंप में करंट कैसे उतरा और क्या इसमें किसी तरह की लापरवाही थी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।