We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

महराजगंज

महराजगंज: अगर आपके DL या RC में गलत मोबाइल नंबर है, तो तुरंत बदलें; वरना सस्पेंड हो जाएगा लाइसेंस

महराजगंज न्यूज़
परिवहन विभाग ने 18,000 से ज्यादा DL और 20,000 RC पर गलत मोबाइल नंबर पाए हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि नंबर अपडेट न करने पर लाइसेंस और आरसी निलंबित कर दिए जाएंगे। जानें नंबर अपडेट करने का आसान तरीका।

महराजगंज: अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस (DL) या गाड़ी की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में गलत मोबाइल नंबर दर्ज है, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। परिवहन विभाग ने एक नए सॉफ्टवेयर से सत्यापन के बाद पाया है कि महराजगंज जिले में 18,000 से ज्यादा DL और 20,000 के करीब RC पर गलत मोबाइल नंबर दर्ज हैं। इस वजह से कई ई-चालान भी लंबित पड़े हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि जो लोग अपना नंबर अपडेट नहीं कराएंगे, उनका DL और RC निलंबित कर दिया जाएगा।

क्यों है नंबर अपडेट करना जरूरी?

परिवहन विभाग अब चैटबॉट के जरिए ऐसे लोगों को संदेश भेजकर नंबर अपडेट करने को कह रहा है, जिनके रिकॉर्ड में गलत मोबाइल नंबर हैं। दरअसल, गाड़ी के चालान कटने पर उसकी जानकारी सीधे मोबाइल पर भेजी जाती है। गलत नंबर होने पर यह जानकारी नहीं मिल पाती, जिससे चालान का भुगतान नहीं हो पाता। इससे न सिर्फ चालान लंबित रहता है, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। इसलिए, विभाग ने अब सख्त रुख अपनाते हुए नंबर अपडेट न कराने वालों का DL और RC निलंबित करने का फैसला किया है।



मोबाइल नंबर अपडेट करने का आसान तरीका

संभागीय निरीक्षक परिवहन, आरडी प्रसाद वर्मा ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट करना बहुत आसान है। आप घर बैठे परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद ‘वाहन संबंधित सेवाओं’ को चुनें।
  3. अब अपना राज्य और जिला चुनें।
  4. फिर ‘मोबाइल नंबर अपडेट’ के कॉलम में जाएं।
  5. आखिर में, ‘आधार प्रमाणीकरण’ का विकल्प चुनकर अपनी जानकारी अपडेट करें।

यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और इसके लिए आपको किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

संभागीय निरीक्षक परिवहन, आरडी प्रसाद वर्मा ने कहा, “परिवहन विभाग ने एक एआई-आधारित सॉफ्टवेयर से सत्यापन किया, जिसमें पता चला कि जिले में हजारों डीएल और आरसी पर गलत मोबाइल नंबर दर्ज हैं। हम चैटबॉट के जरिए लोगों को मैसेज भेज रहे हैं। अगर इसके बाद भी नंबर अपडेट नहीं किए गए, तो संबंधित डीएल और आरसी को निलंबित कर दिया जाएगा।”

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

पिछले दिनों की पोस्ट...

महराजगंज

तलहा खान की रांची कोर्ट में पेशी आज, फरेंदा में रहने वाले ससुरालीजनों की फैसले पर नज़र

GO GORAKHPUR: पाकिस्तानी कनेक्शन में संदिग्ध तलहा खान की 21 सितंबर को रांची कोर्ट में पेशी है. वहीं राष्ट्रीय जांच एजेंसी
महराजगंज

दो जिलों की पुलिस, दो घंटे तक चली नाकाबंदी, पांच खनन माफिया दबोचे गए

GO GORAKHPUR: महराजगंज जिले की पुलिस ने शनिवार को कुशीनगर जिले के छोटी गंडक नदी के महार बिंदवलिया घाट पर छापा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…