गोरखपुर में कमिश्नर अनिल ढींगरा ने यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर की बैठक। सड़कों से अतिक्रमण हटाने, पार्किंग व्यवस्था सुधारने, वेंडिंग जोन बनाने और स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच के दिए निर्देश। शहर को जाम मुक्त बनाने की तैयारी!
गोरखपुर: गोरखपुर शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नर अनिल ढींगरा ने आज मंडलायुक्त सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में डीआईजी एस चनप्पा, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएसपी राजकरन नैयर, एसपी ट्रैफिक संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर अनिल ढींगरा ने शहर को जाम मुक्त बनाने और यातायात को बेहतर करने के लिए कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सड़कों से अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुकानें दोबारा न लगें।
पार्किंग और अतिक्रमण पर विशेष ध्यान: बैठक में गोलघर और बेतियाहाता से फिराक चौराहा तक आने वाले वाहनों की पार्किंग को लेकर विशेष चर्चा हुई। कमिश्नर ने व्यापारियों के साथ बैठक कर पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया, ताकि वाहन सड़कों पर खड़े न हों और निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। नगर निगम को गोलघर में पार्किंग स्थल के साइनेज लगाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त, पैडलेगंज से बेतियाहाता, नौकायान और ताल रिंग रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर लगी दुकानों को अभियान चलाकर हटाने और भविष्य में सड़कों पर दोबारा अतिक्रमण न होने देने का निर्देश दिया गया। ठेले-खोखे वालों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की बात भी कही गई, ताकि वे एक व्यवस्थित स्थान पर अपना व्यवसाय कर सकें।
रोडवेज बसें और दुर्घटना नियंत्रण: आर.एम. रोडवेज को सख्त हिदायत दी गई कि रोडवेज की बसों को सड़क पर खड़ा न किया जाए, जिससे यातायात बाधित न हो। सहजनवां क्षेत्र में बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एनएच (NH) के अधिकारियों को नियमित पेट्रोलिंग करने और क्रॉस बैरियर सहित अन्य आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए।
स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच: सड़क सुरक्षा के मद्देनजर, परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्कूली वाहनों की फिटनेस की गहन जांच करने का निर्देश दिया गया। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कोई भी अनफिट स्कूली वाहन सड़कों पर संचालित न हो, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।