एनईआर

आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत के दर्शन, 29 अगस्त से यात्रा शुरू, EMI की भी सुविधा

आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन से करें दक्षिण भारत के दर्शन, 29 अगस्त से यात्रा शुरू, EMI की भी सुविधा
आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 29 अगस्त से दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों (तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी) के लिए रवाना। 12 दिन की यात्रा, जानें किराया, सुविधाएं और बुकिंग।

गोरखपुर: भारतीय रेलवे द्वारा संचालित थीम आधारित भारत गौरव पर्यटक ट्रेन एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों की खास यात्रा लेकर आ रही है। यह विशेष ट्रेन 29 अगस्त से 9 सितंबर तक 12 दिनों की आध्यात्मिक यात्रा पर रवाना होगी। इस पूरे पैकेज का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जा रहा है।

इस पर्यटक ट्रेन के माध्यम से यात्री दक्षिण भारत के कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे, जिनमें तिरुपति बालाजी मंदिर, रामेश्वरम स्थित रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरै का मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। यह यात्रा योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से शुरू होगी, और यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम और मानिकपुर जैसे स्टेशनों से चढ़ने-उतरने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

पैकेज में मिलेंगी ये खास सुविधाएं: आईआरसीटीसी द्वारा इस यात्रा में यात्रियों को ट्रेन टिकट के साथ-साथ ठहरने की आरामदायक व्यवस्था, शुद्ध शाकाहारी भोजन (नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात्रि भोजन) और स्थानीय दर्शन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। होटल या धर्मशाला में ठहराव यात्रा श्रेणी के अनुसार होगा, जिससे हर वर्ग के यात्री अपनी पसंद के अनुसार सुविधा का लाभ उठा सकें।

ट्रेन का किराया (प्रति व्यक्ति):

  • इकोनॉमी (शयनयान): ₹24,350 प्रति वयस्क, ₹22,980 प्रति बच्चा (5-11 वर्ष)
  • स्टैंडर्ड (AC 3): ₹41,800 प्रति वयस्क, ₹40,200 प्रति बच्चा
  • कम्फर्ट (AC 2): ₹55,750 प्रति वयस्क, ₹53,850 प्रति बच्चा

इस गाड़ी में कुल 767 बर्थ उपलब्ध हैं, जिनमें इकोनॉमी श्रेणी में 648, स्टैंडर्ड में 70 और कम्फर्ट श्रेणी में 49 बर्थ शामिल हैं।

ऐसे करें ट्रेन में बुकिंग: यात्रा के लिए टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/bharatgaurav पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यात्री मोबाइल नंबर 9236391908 और 8287930908 पर संपर्क कर सकते हैं। यात्रियों के लिए ईएमआई की सुविधा भी पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों के माध्यम से दी गई है, जिससे यात्रा की लागत का भुगतान आसान हो जाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे और आईआरसीटीसी की यह पहल न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि यात्रियों को सुविधाजनक, सुरक्षित और संगठित तरीके से देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों तक पहुंचने का एक अद्वितीय अवसर भी प्रदान करेगी।

#BharatGaurav #IRCTC #SouthIndiaTour #ReligiousTourism

हमें फॉलो करें

Amit Srivastava

Amit Srivastava

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. Amit Srivastava अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…