महराजगंज: महराजगंज जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्राएं बोर्ड परीक्षा देने के लिए बोलेरो में सवार होकर जा रही थीं, तभी तेज रफ्तार गाड़ी टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई।
यह दुर्घटना बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा-धानी मार्ग स्थित सिकंदरा जीतपुर गांव के पास घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज गति में थी और जैसे ही वाहन एक पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा, अचानक टायर फट गया। इस कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे मौके पर ही तीन छात्राओं की मौत हो गई और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों और घायलों की पहचान
- मृत छात्राएं:
- चांदनी पटेल (17) – करमहवा बुजुर्ग, पुरंदरपुर
- प्रियंका (16) – करमहवा बुजुर्ग, पुरंदरपुर
- प्रीति (17) – बरगदवा विशुनपुर
- गंभीर रूप से घायल:
- चालक रियाज (28)
- छात्राएं नंदनी (16), रिमझिम (17), चांदनी (16), मनीषा (16), सोनी (17), प्रियंका (17)
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृत छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
इस दुर्घटना की खबर मिलते ही छात्राओं के परिजन बदहवास हो गए। परीक्षा देने निकली बेटियों के अचानक हुए निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।