एमजीयूजी

एमजीयूजी में होगी विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 प्रतियोगिता

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर, प्रशासनिक भवन

गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर व कुशीनगर के युवा कर सकेंगे प्रतिभाग

Follow us

एमजीयूजी में होगी विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 प्रतियोगिता
एमजीयूजी में होगी विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट-2025 प्रतियोगिता

Gorakhpur: महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर (एमजीयूजी) में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025’ प्रतियोगिता का आयोजन 10 मार्च से 17 मार्च 2025 तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर जिलों के युवा एवं विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने की योग्यता एवं प्रक्रिया

एमजीयूजी के उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत के अनुसार, इस प्रतियोगिता में 1 फरवरी 2025 तक 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता विद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए खुली है।

प्रतियोगिता में भाग लेने के चरण:

  1. ऑनलाइन पंजीकरण: इच्छुक प्रतिभागियों को MyBharat पोर्टल (mybharat.gov.in) पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 है।
  2. प्रारंभिक चयन: पहले चरण में प्रतिभागियों को ‘विकसित भारत’ विषय पर 1 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड कर MyBharat पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  3. मंडल स्तरीय प्रतियोगिता: स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद गोरखपुर, महराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर के प्रत्येक जिले से 150 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
  4. वक्तव्य प्रतियोगिता: मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ‘एक राष्ट्र, एक मतदान’ विषय पर 3 मिनट का वक्तव्य देने का अवसर मिलेगा।
  5. राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर: मंडल स्तरीय प्रतियोगिता से चुने गए 10 विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रवेश मिलेगा, जिसमें से शीर्ष 3 विजेता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता संसद भवन, नई दिल्ली में आयोजित होगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • पंजीकरण की अंतिम तिथि: 9 मार्च 2025
  • प्रतियोगिता की अवधि: 10 मार्च – 17 मार्च 2025
  • राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता: संसद भवन, नई दिल्ली (तिथि बाद में घोषित की जाएगी)

प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए MyBharat पोर्टल पर विजिट करें।

‘विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट 2025’ प्रतियोगिता युवाओं को एक मंच प्रदान करती है जहां वे अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को करीब से समझ सकते हैं। इस पहल के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह और कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया।

अमित श्रीवास्तव

About Author

गोरखपुर विश्वविद्यालय और जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से अध्ययन. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान के साथ करीब डेढ़ दशक तक जुड़े रहे. गोरखपुर शहर से जुड़े मुद्दों पर बारीक नज़र रखते हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन