सिटी प्वाइंट

इंदिरा बाल विहार में बनेगा ऐसा फूड पार्क, टेरेस डाइनिंग का ले सकेंगे मज़ा

गोरखपुर ​के मुख्य मार्केट के बीचोंबीच स्थित जीडीए का पार्क इंदिरा बाल विहार.

Follow us

इंदिरा बाल विहार में बनेगा ऐसा फूड पार्क, टेरेस डाइनिंग का ले सकेंगे मज़ा
इंदिरा बाल विहार में बनेगा ऐसा फूड पार्क, टेरेस डाइनिंग का ले सकेंगे मज़ा

Gorakhpur: इंदिरा बाल विहार का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इसे एक आधुनिक फूड पार्क के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है. इस फूड पार्क में लोगों को टेरेस डाइनिंग की भी सुविधा मिलेगी, जहां वे खुली हवा में स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे.

जीडीए बोर्ड ने इंदिरा बाल विहार के कायाकल्प के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब प्राधिकरण रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी करने की तैयारी कर रहा है. योजना के तहत, वर्तमान में बने कियोस्क को तोड़कर एक नया, दो मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. इस कॉम्प्लेक्स में दुकानें और कियोस्क तो होंगे ही, साथ ही टेरेस डाइनिंग की भी व्यवस्था होगी.

यह फूड पार्क लाइसेंस मॉडल पर विकसित किया जाएगा. इसका मतलब है कि फूड पार्क के भीतर की सभी दुकानें तोड़कर नए सिरे से बनाई जाएंगी और फिर लाइसेंस के तहत आवंटित की जाएंगी. जीडीए पार्क का सौंदर्यीकरण भी कराएगा.

हालांकि, कुछ दुकानदार अभी भी किराया बकाया होने के कारण चिंता में हैं. फूड पार्क की कुछ दुकानों ने पूरा किराया जमा किया है, जबकि कुछ पर बकाया है. दो कियोस्क पर तो एक करोड़ से अधिक का बकाया है. प्राधिकरण का कहना है कि जो दुकानदार नियमित रूप से किराया जमा कर रहे हैं, उन्हें समायोजित किया जाएगा और शेष दुकानों का फिर से आवंटन होगा.

प्रभारी मुख्य अभियंता गोरखपुर विकास प्राधिकरण किशन सिंह के अनुसार लाइसेंस मॉडल पर जल्द ही आरएफपी जारी कर दी जाएगी. फूड पार्क की सभी दुकानें तोड़कर वहां भूतल के साथ एक तल का व्यावसायिक कांप्लेक्स बनेगा. पार्क का सुंदरीकरण कराया जाएगा.

सिद्धार्थ श्रीवास्तव

About Author

आज, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक हिंदुस्तान, अमर उजाला जैसे हिंदी पट्टी के प्रमुख समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल न्यूज़ रूम में कार्य का 18 साल का अनुभव. दो वर्षों से गोगोरखपुर.कॉम के साथ. संपर्क: 7834836688, ईमेल:contact@gogorakhpur.com.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन