सिटी सेंटर

Gorakhpur News: इंदिरा बाल विहार पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

गोरखपुर के विकास को नई दिशा:गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 127वीं बोर्ड बैठक

Follow us

Gorakhpur News: इंदिरा बाल विहार पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स
Gorakhpur News: इंदिरा बाल विहार पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

गोरखपुर: गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 127वीं बोर्ड बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कमिश्नर अनिल ढींगरा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इंदिरा बाल विहार के कायाकल्प से लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तक कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और निर्णय लिए गए।

मिलेगा एक नया शॉपिंग डेस्टिनेशन

इंदिरा बाल विहार में वर्तमान में संचालित कियोस्कों को अब तोड़ा जाएगा और उनकी जगह एक आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। लगभग 1600 वर्ग मीटर जमीन पर बनने वाला यह कॉम्प्लेक्स पीपीपी मॉडल (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) के तहत विकसित किया जाएगा। जीडीए इस जमीन को बिल्डर को किराए पर देगा, जो वहां शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेगा। इस निर्णय से न केवल इंदिरा बाल विहार का स्वरूप बदलेगा बल्कि शहर के लोगों को एक नया शॉपिंग डेस्टिनेशन भी मिलेगा।

ऑपरेशन त्रिनेत्र को मिलेगा जीडीए का सहयोग

शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन त्रिनेत्र को जीडीए भी अपना सहयोग देगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि जीडीए 20 लाख रुपये का अनुदान पुलिस विभाग को देगा, ताकि शहर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को और बढ़ाया जा सके। यह कदम शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने में मददगार साबित होगा।

नए गोरखपुर के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू:

शहर के विस्तारीकरण की योजनाओं को गति देने के लिए जीडीए ने नए गोरखपुर के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बैठक में विशुनपुर और बैजनाथपुर गांवों की जमीन खरीदने और अधिग्रहण करने की स्वीकृति दी गई। इससे नए गोरखपुर के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय:

  • गोरखनाथ इलाके में बनने वाले कुस्मी एन्क्लेव के बदले मानचित्र को मंजूरी दी गई।
  • खोराबार में अधिग्रहित भूमि के संबंध में न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।
  • खोराबार में अनार्जित भूखंडों को फेज-2 में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।
  • प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित आय-व्यय और वित्तीय वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट को स्वीकृति प्रदान की गई।
  • रामगढ़ताल में संचालित क्रूज को तीन महीने के किराए में छूट देने पर भी चर्चा की गई, ताकि इसकी व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।

बैठक के दौरान खोराबार टाउनशिप, मेडिसिटी योजना, राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी योजना और निर्माणाधीन कन्वेंशन सेंटर की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। ताल रिंग रोड को 28 फरवरी तक और नया सवेरा पार्ट-2 योजना के तहत चल रहे सुंदरीकरण कार्य को 15 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए।

कमिश्नर अनिल ढींगरा ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए ये परियोजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और निर्माण प्रक्रिया में सभी मानकों का पूर्णतः पालन होना चाहिए। बैठक में डीएम कृष्णा करुणेश, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सिद्धार्थ श्रीवास्तव

About Author

आज, दैनिक जागरण, राष्ट्रीय सहारा, दैनिक हिंदुस्तान, अमर उजाला जैसे हिंदी पट्टी के प्रमुख समाचार पत्रों में लोकल से लेकर नेशनल न्यूज़ रूम में कार्य का 18 साल का अनुभव. दो वर्षों से गोगोरखपुर.कॉम के साथ. संपर्क: 7834836688, ईमेल:contact@gogorakhpur.com.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन