Gorakhpur: 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर गुरु गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी. इस आयोजन के लिए परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था की है, जिसमें सिटी बस और साधारण बसें श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध होंगी. श्रद्धालु दूर-दूर से गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर आएंगे, और इस उत्सव को धूमधाम से मनाया जाएगा.
क्षेत्रीय परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देश पर तैयारी कर रहा है. योजना के तहत, 25 सिटी बसों में से 8 को रेलवे बस स्टेशन से गोरखनाथ मंदिर तक चलाया जाएगा. इससे बाहर से आने वाले यात्रियों को गोरखनाथ मंदिर पहुंचने में आसानी होगी. इसके अलावा, शेष 17 सिटी बसों के मार्ग में गोरखनाथ मंदिर को भी शामिल किया जाएगा, जिससे सभी सिटी बसें अपने निर्धारित मार्गों पर गोरखनाथ मंदिर होकर गुजरेंगी.
परिवहन निगम देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, पडरौना, तमकुही आदि रूटों पर चलने वाली साधारण बसों के रूटों में परिवर्तन करेगा. इसके साथ ही, जरूरत पड़ने पर शुरुआती दिनों में बसों के फेरे भी बढ़ा दिए जाएंगे. यह सुविधा लगभग एक माह तक यात्रियों को उपलब्ध रहेगी.