GO GORAKHPUR: मेडिकल कॉलेज में खूनचुसवा गैंग ने फिर दस्तक दे दी है. गैंग के बदमाशों ने एक मजदूर को अच्छे पैसों का लालच देकर उसका खून निकलवा लिया. बाद में उसे चंद रुपये दिए और पीटकर भगा दिया. वह मजदूर इस गैंग का पहला और आखिरी शिकार होगा, ऐसा नहीं कहा जा सकता है. माना जा रहा है कि शहर में फर्जी अस्पताल, डॉक्टर, एंबुलेंस के बाद अब खूनचुसवा गैंग का भी जाल फैला हुआ है. इस घटना ने डेढ़ दशक पुरानी उस घटना की यादें ताजा कर दीं जब शहर के शाहपुर इलाके के एक मकान में मजदूरों, लाचारों को बंधक बनाकर उनके जिस्म से खून निकालकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था.
Bloodsucking gang active in BRD: मेडिकल कॉलेज में खूनचुसवा गैंग ने फिर दस्तक दे दी है. गैंग के बदमाशों ने एक मजदूर को अच्छे पैसों का लालच देकर उसका खून निकलवा लिया. बाद में उसे चंद रुपये दिए और पीटकर भगा दिया. वह मजदूर इस गैंग का पहला और आखिरी शिकार होगा, ऐसा नहीं कहा जा सकता है. माना जा रहा है कि शहर में फर्जी अस्पताल, डॉक्टर, एंबुलेंस के बाद अब खूनचुसवा गैंग का भी जाल फैला हुआ है. इस घटना ने डेढ़ दशक पुरानी उस घटना की यादें ताजा कर दीं जब शहर के शाहपुर इलाके के एक मकान में मजदूरों, लाचारों को बंधक बनाकर उनके जिस्म से खून निकालकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था.
ताजा वारदात यह है कि गोरखनाथ चौक पर प्रतिदिन मजदूरों का बाजार लगता है. महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के कमता बुजुर्ग गांव निवासी गोरख चौहान पुत्र लालवचन गोरखनाथ पुल के नीचे रहता है और मजदूरी करता है. पीड़ित ने पुलिस को जो शिकायत दी है उसके अनुसार शनिवार की सुबह वह मजदूरी के लिए गोरख चौक पर खड़ा था. उसे कहीं कोई काम नहीं मिला. इसी बीच खूनचुसवा गैंग का कर्ताधर्ता वसीम पहुंचा. उसने गोरख को एक यूनिट ब्लड देने कहा. उसने पहले यह कहानी बनाई कि किसी जरूरतमंद को ब्लड देना है. ब्लड के बदले गोरख को 10 हजार रुपये देने का लालच दिया. तीन दिनों से बरसात के कारण कहीं काम न मिलने से गोरख के पास खाने तक के पैसे नहीं थे. इसके चलते वह ब्लड देने को तैयार हो गया.
वसीम उसे बिना नम्बर की नीली रंग की प्लेटिना बाइक पर बैठाकर मोगलहा ले गया और अपने गैंग के सदस्य केशरदेव के हवाले कर दिया. केशरदेव पुत्र सुखाई निवासी कम्हरिया खुर्द थाना फरेंदा जिला महराजगंज का है. शनिवार की शाम 6 बजे केशरदेव मजदूर को लेकर मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में पहुंचा. ब्लड बैंक का कर्मचारी पहले से ही तैयार बैठा था और तुरंत ब्लड निकलवाकर पिपराइच थाना क्षेत्र के रुदलापुर निवासी मरीज मोहन (13 वर्ष) को दे दिया गया. आरोप है कि केशरदेव ने मरीज मोहन के घरवालों से ब्लड के एवज में 18 हजार रुपये लिए. इसके बाद केशरदेव गोरख को मोगलाहा वापस ले गया और पैसे वसीम को दे दिए. वसीम बाइक पर बैठाकर गोरख को रेल विहार की एक गली में ले गया और वहां उसे 1100 रुपये दे दिए. गोरख ने और पैसे मांगे तो उसने थप्पड़ मारकर खदेड़ दिया. 
अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी से आहत होकर गोरख मेडिकल कालेज चौकी पहुंचा. उसने चौकी प्रभारी विवेक मिश्र को सारी बात बताई. हरकत में आई पुलिस ने गैंग के लीडर वसीम और सदस्य केशरदेव को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इस जांच के दायरे में ब्लड बैंक का कर्मचारी भी आ सकता है.
#BloodsuckingGang #CrimeAlert #CityIncident #LaborerTargeted #SafetyConcerns #Miscreants #FakeHospitals #FakeDoctors #AmbulanceScams #SafetyAwareness #CrimeNetwork #GorakhpurCity #SecurityIssues #Beware #PublicSafety #CriminalActivities
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.