गोरखपुर की ताज़ा ख़बरों के लिए पढ़ते रहें https://www.gogorakhpur.com/

GO GORAKHPUR: ट्रकों और बड़े वाहनों से अवैध वसूली का धंधा किसी से छिपा नहीं है. महराजगंज जिले में वसूलीबाज एआरटीओ सहित आठ लोग वसूली के चक्कर में नप गए. उन्हें इस अंजाम तक पहुंचाने का साहस दिखाया अमरोहा के एक ट्रक ड्राइवर ने. उसने पुलिस को शिकायत दी. महराजगंज पुलिस सक्रिय हुई तो सरकारी ओहदे पर बैठे धंधेबाज बेनकाब हो गए.
कोल्हुई थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे पर माल वाहनों, ट्रकों व पर्यटक बसों से अवैध वसूली को लेकर कोल्हुई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वाहन चालकों को धमकाकर अवैध वसूली करने वाले महराजगंज के एआरटीओ व पीटीओ समेत 8 लोगों को कोल्हुई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5000 रुपये नगद भी बरामद किया. ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने इस अवैध खेल का पर्दा खोल दिया है. इस मामले में पुलिस ने एआरटीओ महराजगंज व पीटीओ महराजगंज के विरुद्ध धारा 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 384,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है जबकि रात से ही पुलिस अधिकारियों का कोल्हुई थाने पर जमावड़ा लगा रहा. 
गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे पर परसौना, रानीपुर, फरेन्दा, देवपुर समेत कई जगहां पर मार्ग से आने वाले ट्रकों, माल वाहनों व पर्यटक बसों से वसूली का खेल चल रहा था. बताया जा रहा है कि ग्राम ग्राम हसनपुर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा निवासी ट्रक चालक महबूब पुत्र मो. युसूफ 23 अगस्त को रात 11:30 बजे गुजरात से बिटबिन का ड्रम लादकर नेपाल जा रहा था जैसे ही गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे पर स्थित परसौना गांव के पास पहुंचा, तो वहां सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी में बैठे टीपीओ महराजगंज मथुरा प्रसाद तथा दो अन्य लोगों (जिनकी वर्दी पर लगे नेम प्लेट मानसिंह व रामचन्दर यादव लिखा था) ने वाहनों को रोक दिया और बताया कि एआरटीओ महराजगंज प्रदीप कुमार के आदेश पर चेकिंग चल रही है. 10,000 इन्ट्री फीस जमा करके ही आगे बढ़ो. इस मामले में ट्रक चालक को धमकाकर 5000 रुपये अवैध वसूली की गई. इस मामले में ट्रक चालक ने कोल्हुई थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी. 
इस मामले में जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सत्यता सामने आई. इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर सीओ फरेन्दा अनुज कुमार सिंह ने एसओ कोल्हुई महेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक रामरतन यादव, जयप्रकाश समेत हमराहियों के साथ छापा मारकर एआरटीओ महराजगंज जानकीपुरम जनपद लखनऊ निवासी प्रदीप कुमार पुत्र श्रीनारायनलाल, ग्राम देवरी रुखरा थाना बख्शी का तालाब जनपद लखनऊ टीपीओ मथुरा प्रसाद, देवकी पिक्चर पैलेस थाना फरेन्दा वार्ड नं. 10 निवासी राधेश्याम पुत्र रामलौट, तारा मण्डल गोरखपुर रामपुर वार्ड नं.39 निवासी रामचन्दर यादव पुत्र स्व. जगदीश यादव, ग्राम गोदरी थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर निवासी मानसिंह पुत्र स्व. रामबहाल, ग्राम पाण्डेय दुर्जनपुर थाना तरवलगंज जनपद गोरखपुर गणेश मिश्रा पुत्र सियाराम मिश्रा, ग्राम रानीखेड़ा थाना अतरौली जनपद हरदोई निवासी अनूप तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी, ग्राम चुल्हावली थाना चुण्डला जनपद फिरोजाबाद निवासी जर्नादन कुमार पुत्र अमर सिंह को गिरफ्तार किया है.
इस बारे में एसपी महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने मीडिया को बताया कि गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाइवे से गुजरने वाली ट्रकों, मालवाहकों व पर्यटक बसों से वसूली किया जा रहा था. ट्रक चालक के शिकायत के बाद मामला सही पाया गया. जिसमें महराजगंज एआरटीओ व पीटीओ समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक ड्राइवर बिरजू मद्धेशिया की तहरीर पर नौतनवां थाने में भी इसी तरह की शिकायत पर मुकदमा लिखा गया है.
#KolhuiPoliceSuccess #IllegalRecoveryCrackdown #MaharajganjARRESTED #CorruptionExposed #IllegalExtortionCase #HighwayCrimePrevention #PoliceAction #AntiCorruptionDrive #LawAndOrder #TransparencyMatters #Accountability #JusticeServed #ARTO #PTO
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.