![]() |
Photo : Twitter |
Go Gorakhpur:
रेलिया बैरन पिया को लिये जाए रे, रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे।
जौन टिकसवा से बलम मोरे जइहें, रे सजन मोरे जइहें,
पनिया बरसे टिकस गल जाए रे, रेलिया बैरन…।।
यह गीत आपने सुना ही होगा…जो ‘टिकस’ कभी सौतन की तरह था…वक्त ने उसका रूप पूरी तरह से बदल दिया…ज़माना अब ऐप का है.
सीधे मुद्दे पर आएं. लंबी दूरी की ट्रेनों में आरक्षण के लिए लंबी कतारों में लगना अभी पुरानी बात नहीं है. कोई दसेक साल से लोगों ने रेलवे आरक्षण केंद्र पर जाना पूरी तरह से छोड़ दिया है. लेकिन अनारक्षित ट्रेनों में टिकट के लिए अब भी कतारें कम नहीं हुई हैं. वहां सुबह से शाम तक मारामारी का आलम रहता है. इस टिकट के लिए लोगबाग़ अब भी घंटों लाइन में लगते हैं. यात्रियों को इस परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने यूटीएस मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से अनारक्षित ट्रेनों का टिकट बस चुटकियों में बुक किया जा सकता है. मतलब, अब मोबाइल से टिकट बुक हो सकता है. ऐसा टिकट जो पानी बरसने पर भी नहीं गलेगा. इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन ने अपने जुदा अंदाज में की है.
भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने रेलवे की नई सुविधा का स्वागत किया है. मंगलवार को डीआरएम लखनऊ के आफिशियल ट्विटर हैंडल
से सांसद रवि किशन का वीडियो जारी किया गया. इस वीडियो में उन्होंने रेलवे का यह ऐप डाउनलोड करने की अपील की है. रवि किशन ने अपने जाने-माने अंदाज में कहा, ”दूरे अपने मोबाइल पे अपने गंउआं में बईठ के एके टप-टप-टप-टप दबा देबा…अ आपन सिटिया बुक हो जाई.” रवि किशन ने इस ऐप की सुविधा देने के लिए रेल मंत्रालय को धन्यवाद भी ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि रेलवे बहुत तेजी से यात्री सुविधाओं को उन्नत बना रही है.
गौरतलब है कि सांसद रवि किशन गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए और बेहतर रेल सुविधाओं की मांग उठाते आ रहे हैं. उन्होंने लखनऊ-इलाहाबाद के बीच प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को गोरखपुर तक विस्तार देने की मांग रखी थी, जिस पर रेल मंत्रालय गंभीरता से विचार कर रहा है.
रेलवे टिकट खरीदने के लिए लंबी कतार से बचिए , आज ही UTS MOBILE APP डाऊनलोड कीजिये !!माननीय सांसद लोकसभा (गोरखपुर) एवं लोकप्रिय अभिनेता श्री रवि किशन शुक्ला जी का आम जनता हेतु जागरूकता संदेश @AshwiniVaishnaw @RailMinIndia @nerailwaygkp @gmner_gkp @PibLucknow pic.twitter.com/dZ3P0zj5VL— DRM/LJN (@drmljn) August 23, 2022
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.