महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने सीएमओ को कैंपियरगंज व सहजनवा में दो-दो सौ बेड का अस्पताल बनाने के लिए कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया है. सीएमओ ने इंजीनियर को निर्देश दे दिया है कि शीघ्र ही सर्वे कर प्रस्ताव तैयार करें, ताकि शासन को भेजा जा सके. अस्पताल में ओपीडी, विशेषज्ञ ओपीडी, आपरेशन थियेटर, लेबर आपरेशन थियेटर, सीटी स्कैन मशीन, डायग्नोस्टिक सेंटर, आइसीयू, ब्लड बैंक, ट्रेनिंग रूम, जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, महिला वार्ड, मातृ-शिशु वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र, प्रशासनिक भवन होगा. अस्पताल को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
सांसद रवि किशन ने की थी मांग : सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे ने मीडिया को बताया कि सदर सांसद रवि किशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को पत्र भेजकर दोनों जगहों पर दो-दो सौ बेड का अस्पताल स्थापित करने की मांग थी. उसी के क्रम में यह निर्देश आया है. पत्र में उन्होंने बताया है कि सहजनवा में गीडा स्थापित है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौराहा होने से दुर्घटनाएं होती हैं. कैंपियरगंज, राप्ती नदी तथा जंगल के किनारे स्थित है. दोनों तहसीलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर लगभग सात लाख नागरिकों की चिकित्सा का भार है. वहां उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. इसलिए दोनों जगहों पर दो-दो सौ बेड का अस्पताल स्थापित करना नितांत आवश्यक है.