GO GORAKHPUR: प्रैंक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोपित युवक को कैंट पुलिस ने हवालात पहुंचा दिया है. शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आरोपित युवक अपने कुछ साथियों के साथ पार्क में युवतियों से छेड़खानी कर रहा था. यह वीडियो व्ही पार्क का बताया जा रहा है. सचेत नागरिक इस वीडियो और युवक की हरकतों को गोरखपुर पुलिस के संज्ञान में ले आए, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें कुछ युवक पार्क में सार्वजनिक रूप से प्रैंक वीडियो शूट करते हुए नजर आए. शहर के प्रमुख पार्क में युवतियों के साथ इस हरकत पर लोगों का आक्रोश सामने आया. पुलिस के ‘मिशन शक्ति’ अभियान के बीच सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकत को पुलिस ने गंभीरता से लिया और चौबीस घंटे के अंदर कैंट पुलिस ने शनिवार को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए युवक का नाम अमित है. आरोप है कि वह पहले भी ऐसे वीडियो बनाता रहा है, जिस पर पुलिस ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था.