अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड से अपना आधार नंबर जुड़वाना चाहते हैं तो इसके लिए रविवार को विशेष मौका है. प्रशासन की ओर से रविवार को भी इसके लिए कैंप लगाया गया है. इसलिए यह मौका मत चूकें और आज ही अपने वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर को जोड़ने के लिए आवेदन दें.
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम हेतु आयोग द्वारा 21 अगस्त दिन रविवार को विशेष कैंप लगाया गया है. जिले के हर मतदान स्थल पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म–6बी में स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं. आधार नंबर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है. जो मतदाता ऐसा करना चाहें वे कैंप में जा सकते हैं. किसी भी परिस्थिति में आधार नंबर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा. मतदाता अपने आधार नंबर को वोटर कार्ड से खुद भी ऑनलाइन जोड़ सकते हैं.