प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह. |
Go Gorakhpur:
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि संकाय के नए भवन का शिलान्यास 28 अगस्त को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिंदल के द्वारा किया जाएगा. इस मौके पर एडमिनिस्ट्रेटिव जज गोरखपुर जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा भी मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर विश्वविद्यालय और ज्यूडिशियल ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जेटीआरआई) की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत जिला न्यायालय के न्यायाधीशों को लैंगिक न्याय, विकलांगता के पीड़ितों, यौन उत्पीड़न के सरवाइवर्स के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा.
सेमिनार के आयोजन की सफलता को लेकर कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने आयोजन समिति के समन्वयकों के साथ प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर और महराजगंज के तकरीबन 200 से अधिक उच्च न्यायिक सेवा, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) और सिविल जज सीनियर डिवीजन शामिल होंगे. सुबह 10-11ः30 बजे तक दीक्षा भवन में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद पूरे दिन चार से पांच तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा. कार्यक्रम के की-रिसोर्स पर्सन की भूमिका विधि संकायाध्यक्ष प्रो. अहमद नसीम, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. अनुभूति दुबे, सेडिका के सेवानिवृत्त डॉ. ओएन तिवारी द्वारा निभाई जाएगी. बैठक के दौरान कुलपति ने समन्वय समिति के लेकर मंच सज्जा, सरस्वती वंदना-कुलगीत गायन समिति, जलपान समिति, आसन, आवास एवं परिवहन, प्रचार एवं छायांकन सहित 15 समितियों, संयोजकों और सदस्यों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में समस्त संकायाध्यक्ष, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और वित्त अधिकारी मौजूद रहे.
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.