![]() |
Go Gorakhpur: धार्मिक पुस्तकों के लिए दुनिया भर में मशहूर गीता प्रेस ने श्राद्धकर्म पर आधारित पुस्तक ‘अन्त्यकर्म श्राद्धप्रकाश’ का नेपाली भाषा में प्रकाशन किया है. यह पुस्तक भारत-नेपाल की साझा संस्कृति के भी दर्शन कराएगी. अन्त्यकर्म श्राद्धप्रकाश की हिंदी में कई संस्करणों में 1,62,000 प्रतियां प्रकाशित हुई हैं. नेपाली में पहली बार प्रतियां प्रकाशित कराई गई हैं. श्राद्धकर्म पर विस्तार से प्रकाशित यह पुस्तक इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत और नेपाल दोनों ही देश सांस्कृतिक रूप से सदियों से एक हैं. यहां की परंपराएं, कर्मकांड, व्रत, पर्व आदि भी करीब-करीब एक जैसे ही हैं. छपाई के बाद इस पुस्तक को गीता प्रेस के अंतरराष्ट्रीय केंद्र काठमांडू भेज दिया गया है. गौरतलब है कि यह पुस्तक हिंदी में ऑनलाइन भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 200 रुपए है.