GO GORAKHPUR: महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट को पंख लग गए हैं. आज से 10 वर्ष पहले मात्र 20 यात्रियों से उड़ान सेवा शुरू करने वाले इस एयरपोर्ट में 1 दिन में सर्वाधिक 2914 यात्रियों की उड़ान का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. इस समय यहां औसतन 25 से 26 सौ यात्री उड़ान सेवा का उपयोग कर रहे हैं. इस एयरपोर्ट से अब दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, प्रयागराज और हैदराबाद के लिए रोजाना 12 विमान उड़ान भरते हैं. दिल्ली के लिए चार, मुंबई के लिए दो विमान सेवाएं हैं. नवंबर के तीसरे सप्ताह से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताविक 27 नवंबर को 2914 यात्रियों ने उड़ान भरी है. तकरीबन 10 साल पहले मात्र एक विमान सेवा के लिए हुआ करता था और 20 से 22 यात्री सफर करते थे. यहां अब विमानों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. विमान सेवाएं लगभग सभी महानगरियों के लिए हो गई है. इन सेवाओं में स्पाइस जेट, एयर इंडिया, इंडिगो अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट का विस्तार शीघ्र होने वाला है. 44 एकड़ जमीन एयरपोर्ट को मिल गई है. यहां टर्मिनल का तो विस्तार होगा ही एप्रन जहाज की पार्किंग की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी. इससे उड़ानों की संख्या में विस्तार आसान हो जाएगा. उम्मीद की जा रही कि जल्द ही यह एयरपोर्ट लखनऊ और वाराणसी के एयरपोर्ट के समकक्ष हो जाएगा. यात्रियों के प्रवेश और निकास के लिए इसमें 4 द्वार होंगे.
साल दर साल बढ़ता गया गोरखपुर का एयर ट्रैफिक
- 2013 में 6,300 यात्रियों ने उड़ान भरी
- 2014 में 12,900
- 2015 में 22,209
- 2016 में 46,200
- 2017 में 1,12,300
- 2018 में 1,90,000
- 2019 में 4,00,000
- 2020 में 6,00,000
- 2021 में कोविड से फ्लाइट्स प्रभावित रहीं
- 2022 में अब तक 8,00,000 यात्रियों ने उड़ान भरी हैं