Go Gorakhpue: भटहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल माघी में एक रोगी में डेंगू की पुष्टि हुई है. जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची. टीम ने प्राथमिक जांच एवं स्लाइड बनाने के साथ ही इसकी सूचना जिला स्तरीय अधिकारियों को दे दी है.
क्षेत्र के ग्राम जंगल माघी निवासी 24 वर्षीय युवक कुछ दिन पहले महराष्ट्र के पुणे में मजदूरी की तलाश में गया था. वहीं पर उसे बुखार के साथ ही तबीयत बिगड़ गयी. शनिवार को वह घर पहुंचा. आशा कार्यकर्ती किरन देवी युवक को अपने साथ लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची. उसकी जांच करायी गयी तो डेंगू की पुष्टि हुई है. लैब टेक्निशियन अरविंद चौधरी ने बताया कि जांच में डेंगू (एनएस-वन) पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्वनी चौरसिया ने बताया कि डेंगू की पुष्टि होने की सूचना पर टीम भेजी गई है.