GO GORAKHPUR: परिवारिक सदस्य को अचल संपत्ति दान करने पर स्टांप शुल्क में बड़ी छूट वाली योजना की मियाद पूरी होती देख अब इसका लाभ लेने वालों की संख्या और बढ़ गई है. इस समय चल रहे बैनामों में 35 से 40 फीसद बैनामे पारिवारिक दान विलेख वाले आ रहे हैं.
प्रदेश सरकार इस योजना को छह माह के लिए शुरू की थी जो दिसंबर में पूरी हो रही है. इसके बाद सरकार इन छह महीने के भीतर योजना के लाभ व नुकसान की समीक्षा करेगी. इसके बाद आगे की अवधि पर निर्णय होगा. इस योजना की शुरुआत 20 जून 2022 को हुई थी तब से अभी तक ब्लड रिलेशन में बैनामा कराने वालों को 30 करोड़ से अधिक का लाभ हुआ है.
शुरुआती एक महीने में ही इस योजना से जिले के लोगों को सात करोड़ का लाभ मिला. इसमें परिवार में किसी सदस्य को अचल संपत्ति दान करने पर सिर्फ पांच हजार रुपये तक का ही स्टांप लगने के फैसले के बाद 20 जून से ही जिले के सभी निबंधन कार्यालयों में दान विलेखों की संख्या बढ़ गई. योजना शुरू होने के पहले पूरे महीने भर में जहां 10-20 ही ऐसे बैनामे होते थे वहीं अब इनकी संख्या 500 के पार पहुंच गई है. इस तरह के बैनामे सर्वाधिक सदर तहसील के दोनों उप निबंधन कार्यालयों में हो रहे हैं.
सदर तहसील के सूत्रों का कहना है कि दान विलेखों की संख्या तेजी से बढ़ी है. रोजाना दान विलेख से जुड़े 40 फीसद तक बैनामे हो रहे हैं. दिसंबर में योजना पूरी हो जाएगी. इसके बाद योजना का आकलन करेगी जिसके बाद इसका भविष्य तय होगा. ऐसे में आखिरी महीने में दान विलेखों से जुड़े बैनामों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. सरकार की इस योजना से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिला है.