GO GORAKHPUR: माफिया और गैंगस्टर के खिलाफ यूपी पुलिस का सख्त रवैया जारी है. गोरखपुर पुलिस-प्रशासन ने रविवार शाम गैंगस्टर के आरोपित की 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की. जनवरी 2021 में हुई हत्या के एक मामले में खोराबार पुलिस ने आरोपित जवाहर यादव और उसके साथियों पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले की विवेचना के बाद कैंट थाना पुलिस ने आरोपितों की संपत्ति कुर्क करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को भेजी थी. जिलाधिकारी ने जवाहर यादव और उसके परिवार की 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था. इस आदेश पर तहसील प्रशासन ने रविवार शाम को कुर्की की कार्रवाई की.
खोराबार के रामपुर गांव के रहने वाले रामआसरे मौर्य स्थानीय बल्ली चौराहे पर दवा की दुकान चलाते थे. रामआसरे 19 जनवरी 2021 की रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. उसी दौरान रेलवे क्रासिंग से पहले बाइक सवार बदमाशों ने रामआसरे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों की शिकायत के आधार पर खोराबार थाना पुलिस ने इस मामले में खोराबार के तत्कालीन ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहर यादव के साथ ही 15 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था.
इस मामले में छह जुलाई 2021 को खोराबार के तत्कालीन थानेदार राहुल सिंह ने, ब्लॉक तत्कालीन प्रमुख शैलेश यादव के पिता जवाहर यादव, झंगहा के शिवपुर निवासी केशव सिंह, पंकज सिंह, गहिरा के रघुनाथ मौर्य, रामधनी मौर्य, रामदीहल, रेती चौक निवासी ओम प्रकाश जायसवाल, कुशीनगर के मठिया बुजुर्ग निवासी अभय दुबे, खोराबार के संजय कुमार शुक्ल, मनीष साहनी, गोलू उर्फ मुहम्मद असरफ, अभिषेक मिश्र, अजय मिश्र, प्रदीप शुक्ल, कृष्ण मोहन तिवारी, हनुमान मिश्र के विरुद्ध गैंगस्टर ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.
हाल के महीनों में गोरखपुर पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पूर्व राज नर्सिंग होम के निदेशक डॉ. अभिषेक यादव पर गैंगस्टर ऐक्ट के तहत कार्रवाई हुई थी. डॉ. अभिषेक की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क हुई थी.
धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त जवाहर की 85 करोड़ रूपए की अवैध सम्पत्ति जब्त की गयी, शेष अन्य चल अचल सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। #UPPolice @dgpup @AdgGkr @diggorakhpur pic.twitter.com/07rO1qTpbZ— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) December 18, 2022
If you have any news or information happening around you that you would like to share, we encourage you to reach out to us at 7834836688/contact@gogorakhpur.com. Your input is valuable to us, and we appreciate your efforts in keeping us informed about the latest events and occurrences.