अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता
महाप्रबंधक चंद्र वीर रमण बेस्ट बैट्समैन, डीके खरे बेस्ट बाॅलर तथा मैन आफ द मैच
और मैन आफ द सीरीज बने पंकज कुमार सिंह
ट्रॉफी के साथ विजेता प्रबंध एकादश के खिलाड़ी |
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंजीनियरिंग एकादश ने 19 ओवरों में सभी विकेट खोकर 89 रन बनाए. इंजीनियरिंग एकादश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मनीष झा ने 24, एसके गुप्ता ने 09, आनंदवर्धन ने 08 तथा लोकेश ने 07 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. प्रबंध एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पंकज कुमार सिंह, परमानंद तथा विश्वामित्र ने 02-02 तथा डीके खरे ने 03 विकेट प्राप्त किए.
90 रनों के लक्ष्य के पीछा करने उतरी प्रबंध एकादश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 17 रन पर चार विकेट खो दिए. इसके बाद प्रबंध एकादश के कप्तान महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने पारी को संभाला. प्रबंध एकादश की तरफ से परमानंद ने 27 गेंदों पर 02 चौकों की मदद से 29 रन, पवन यादव ने 16 गेंद में एक छक्के की मदद से 18 रनों और डीके खरे ने 24 गेंदों में नाबाद 20 रन का महत्वपूर्ण योगदान देकर रोमांचक मैच को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर ली. इंजीनियरिंग एकादश की तरफ से प्रशांत ने 4 ओवर में 14 रन देकर 04 विकेट लिये, जबकि मनीष झा को 01 विकेट मिला. अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया. कुल 15 मैच खेले गए. मैच की कमेंट्री आसिफ जहीर और नसीम ने की तथा स्कोरर श्री विश्वजीत रहे.
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण के दौरान अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार मिश्र, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक बीएन चौधरी, प्रधान वित्त सलाहकार प्रीति झा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त तारिक अहमद, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक डीके सिंह एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्य तथा भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.