GO GORAKHPUR: गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन की फिल्म महादेव का गोरखपुर’ की शूटिंग रविवार को जीडीए कार्यालय में हुई. इस दौरान दक्षिण भारत के कई कलाकार भी मौजूद थे. सांसद रवि किशन ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी के साथ हिन्दी, तेलुगू, कन्नड़ सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी. बड़े बजट की यह फिल्म भोजपुरी भाषा को एक अलग पहचान देगी.
सांसद, अभिनेता रवि किशन ने बताया कि फिल्म निर्माता पहले फिल्म की शूटिंग केरल में करना चाहते थे. उनके अनुरोध पर जब वे गोरखपुर आए तो उन्हें यहां की लोकेशन बहुत पसंद आई. रवि किशन ने कहा कि इस फिल्म में 60 प्रतिशत से अधिक कलाकार स्थानीय हैं. स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही रीजनल फिल्म इंडस्ट्री का निर्माण किया जाएगा. इस फिल्म में सांसद रवि किशन, प्रमोद पाठक (हिंदी), लाल (तेलुगु), राजश्री पोनप्पा (कन्नड़), किशोर (तमिल) मानसी सहगल (पूर्व मिस दिल्ली), सुशील सिंह, विनीत विशाल, रविशंकर खरे मुख्य भूमिका में हैं. राज प्रेमी, (भोजपुरी) फिल्म के निर्देशक राजेश मोहनन, फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन हैं. फिल्म की कहानी सनारायन ने लिखी है. डीओपी अरविंद सिंह, फिल्म में संगीत अगम अग्रवाल ने दिया है.